Delhi To Chandigarh In 2 Hours By 2023: कम होगी दिल्ली व चंडीगड़ की दूरी, एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट शुरु

अब दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ केवल 2 घंटों में पहुंचा जा सकेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) दिल्ली में द्वारिका एक्सप्रेसवे के विस्तार पर काम कर रही है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ को जोड़ते हुए कटरा तक जाएगी।

Delhi To Chandigarh In 2 Hours By 2023: कम होगी दिल्ली और चंडीगड़ की दूरी, एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरु

दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच दूरी 260 किलोमीटर है। द्वारिका एक्सप्रेसवे दिल्ली और चंडीगढ़ की दूरी को महज 20 किलोमीटर ही कम करेगी, लेकिन इस हाईवे का 5 लेन में विस्तार किया जा रहा है, जिससे हाईवे पर वाहनों की संख्या को विभाजित किया जा सकेगा इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 120 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकेंगे।

Delhi To Chandigarh In 2 Hours By 2023: कम होगी दिल्ली और चंडीगड़ की दूरी, एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरु

एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम स्पीड लिमिट 120 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी जिससे यात्री महज 2 घंटे में ही 240 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगे। एनएचएआई के एक अधिकारी के अनुसार यात्री शहरी एक्सटेंशन रोड होते हुए बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकते हैं, यह दूरी 40 किलोमीटर की होगी।

Delhi To Chandigarh In 2 Hours By 2023: कम होगी दिल्ली और चंडीगड़ की दूरी, एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरु

एनएचएआई के एक अधिकारी के अनुसार, केएमपी एक्सप्रेसवे पर 10 किलोमीटर के सफर के बाद दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के तरफ मुड़ा जा सकता है। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर 80 किलोमीटर तक चलने के बाद हरियाणा एक्सप्रेसवे पर अंबाला के लिए डायवर्सन लिया जा सकता है। यह डायवर्सन यात्री को चंडीगढ़ तक ले जाएगी।

Delhi To Chandigarh In 2 Hours By 2023: कम होगी दिल्ली और चंडीगड़ की दूरी, एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरु

एक्सप्रेसवे पर सभी इंटरचेंज को सुविधाजनक बनाया गया है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। एनएचएआई दिल्ली और मुंबई के बीच डीएनडी एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है जिसका उद्घाटन अगले महीने किया जाएगा।

Delhi To Chandigarh In 2 Hours By 2023: कम होगी दिल्ली और चंडीगड़ की दूरी, एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरु

इस एक्सप्रेसवे पर 60 किलोमीटर का नो सिग्नल ट्रैक बनाया जा रहा है जिसमे वाहन बिना किसी रुकावट के चल सकेंगे। एनएचएआई ने इन सभी परियोजनाओं को 2023 तह पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

Delhi To Chandigarh In 2 Hours By 2023: कम होगी दिल्ली और चंडीगड़ की दूरी, एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरु

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पहले ही घोषणा की है कि केंद्र सरकार देश भर में सड़क, हाईवे और एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए अगले 2 सालों में 15 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। केंद्र सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए विशेष सहायता पैकेज की घोषणा कर चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
NHAI unveils Dwarka Expressway extension project Delhi to Chandigarh in 2 hours in 2023. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 16, 2020, 10:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X