New-Gen Rolls-Royce Ghost Teased: नई-जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट की टीजर इमेज जारी, लॉन्च जल्द

लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस अपनी नेक्स्ट जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट पर तेजी से काम कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को इस साल के अंत तक पेश कर देगी। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इसके डेब्यू में देरी हुई है।

New-Gen Rolls-Royce Ghost Teased: नई-जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट की टीजर इमेज जारी, लॉन्च जल्द

रोल्स-रॉयस जहां नई जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट पर तेजी से काम कर रही है, वहीं अब कंपनी ने इस कार का पहली टीजर इमेज जारी की है। इसके साथ ही रोल्स-रॉयस मोटर कार्स के सीईओ टोर्स्टेन मुल्लर-ओटवोस ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है।

New-Gen Rolls-Royce Ghost Teased: नई-जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट की टीजर इमेज जारी, लॉन्च जल्द

इस प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इस कार को आने वाले कुछ माह में पेश किया जा सकता है। ऑल-न्यू घोस्ट को कंपनी ने पूरी तरह से एक नया डिजाइन दिया है। लॉन्च के बाद यह कार मौजूदा रोल्स-रॉयस घोस्ट को रिप्लेस करेगी, जिसे साल 2009 में लॉन्च किया गया था।

New-Gen Rolls-Royce Ghost Teased: नई-जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट की टीजर इमेज जारी, लॉन्च जल्द

मौजूदा समय में बेची जा रही रोल्स-रॉयस घोस्ट कंपनी के 116 सालों के इतिहास की सबसे सफल कार रही है, जो कि नए मॉडल के लिए एक चुनौती पेश करती है। रोल्स-रॉयस का कहना है कि जहां एक ओर पूरी दुनिया में महामारी फैली है।

New-Gen Rolls-Royce Ghost Teased: नई-जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट की टीजर इमेज जारी, लॉन्च जल्द

वहीं, दूसरी ओर नई घोस्ट को डेवलेपमेंट के फाइनल स्टेज पर पहुंचा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि महामारी और लॉकडाउन के दौरान भी रोल्स-रॉयस इस कार को फाइनलाइज कर रही थी और जल्द ही इसका काम पूरा किया जाएगा।

New-Gen Rolls-Royce Ghost Teased: नई-जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट की टीजर इमेज जारी, लॉन्च जल्द

कंपनी के सीईओ ने अपने ओपन लेटर में लिखा कि "एक ऐसा उत्पाद जो आने वाले दस सालों तक रोल्स-रॉयस गोस्ट के ग्राहकों को संतुष्ट करे, ऐसी कार को बनाने के लिए जरूरत है कि हम अपने ग्राहकों की मांग और इच्छा को ध्यान से सुने और हमने ऐसा किया भी है।"

New-Gen Rolls-Royce Ghost Teased: नई-जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट की टीजर इमेज जारी, लॉन्च जल्द

नई-जनरेशन रोल्स-रॉयस घोस्ट को कंपनी के नए एन्युमिनियम आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। बता दें कि इसी आर्किटेक्चर पर कंपनी की फैंटम VIII और कलिनन मॉडल को बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि नई घोस्ट में कई फीचर्स में बदलाव किए जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Next Gen Rolls Royce Ghost First Teaser Out Expected Launch Later This Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 28, 2020, 14:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X