नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो का जेनेवा मोटर शो 2020 में पेश होने के पहले फीचर्स और तकनिकी जानकारी का खुलासा कर दिया गया है। किया ने सोरेंटो की कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिससे कार के इंटीरियर, एक्सटीरियर और फीचर्स की जानकारियां सामने आई हैं।

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

किया सोरेंटो यूरोप में कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल है। भारत में किया के आने के बाद इस कार के लॉन्च होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, भारत में किया ने सेल्टोस से शुरुआत की और यह भारतीय बाजार में काफी सफल कॉम्पैक्ट एसयूवी रही।

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

आने वाले कुछ महीनों में किया सोरेंटो के चौथे जनरेशन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, भारत में यह कार अभी लॉन्च नहीं होगी।

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

एक्सटीरियर की बात की जाए तो कार के फ्रंट में किया का आइकोनिक टाइगर नोज ग्रिल दिया गया है और बंपर पर एलईडी फॉगलैंप लगाए गए हैं। कार में एलईडी हेडलैंप और टेललाइट मिलते हैं।

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

कार का फ्रंट लुक काफी मस्कुलर है, कार के चारों तरफ क्रीज व लाइन देखने को मिलते हैं। का के रियर में फॉक्स डिफ्यूजर लगाया गया है जिसमे दोनों तरफ एग्जॉस्ट आउटलेट हैं।

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

नेक्स्ट-जनरेशन सोरेंटो पुरानी सोरेन्टो से लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई मैं 10 एमएम अधिक है। कार का व्हील बेस भी पहले से 35 एमएम अधिक बड़ा है।

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

इंजन की बात करें तो नई सोरेंटो तीन इंजन विकल्प- पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड में उपलब्ध होगी। हालांकि, कार को 2.2-लीटर डीजल इंजन और 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा।

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

कार फ्रंट व्हील ड्राइव और 4-व्हील ड्राइव वैरिएंट में उपलब्ध होगा। सोरेंटो के अधिक पॉवरफुल हाइब्रिड वैरिएंट को भी उतारा जाएगा जिसमें 16.6 kwh की बैटरी और 90 बीएचपी पॉवर का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा।

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

नेक्स्ट-जनरेशन सोरेंटो के इंटीरियर को अपडेट का नए रंग विकल्प में पेश किया गया है। डैशबोर्ड को मॉडर्न लुक दिया गया है और इंफोटेनमेंट सिस्टम में कई नए कनेक्टेड फीचर्स भी मिलते हैं।

नेक्स्ट-जनरेशन किया सोरेंटो के फीचर्स का हुआ खुलासा, सामने आई यह जानकारियां

कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को मर्सिडीज-बेंज के जैसे डिजाइन किया गया है जिसमे इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले को साथ में जोड़ा गया है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले अलग से दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Next-gen Kia Sorento revealed will debut at Geneva Motor Show. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X