2020 New York Auto Show Cancelled: न्यू यॉर्क ऑटो शो 2020 रद्द, अप्रैल 2021 में होगा अगला आयोजन

कोरोना वायरस ने वैश्विक स्तर पर ऑटोमोबाइल जगत को प्रभावित किया है। इस साल होने वाले कई बड़े ऑटो शो को रद्द कर दिया गया है। जेनेवा ऑटो शो, पेरिस मोटर शो और डेट्रॉइट ऑटो शो के रद्द होने के बाद, अब न्यू यॉर्क में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऑटो शो को भी रद्द कर दिया गया है।

2020 New York Auto Show Cancelled: न्यू यॉर्क ऑटो शो 2020 रद्द, अप्रैल 2021 में होगा अगला आयोजन

बता दें, न्यू यॉर्क ऑटो शो 2020 को पहले 28 अगस्त को आयोजित किया जाना था, लेकिन अमेरिका में कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए आयोजकों ने इस साल के आयोजन को स्थगित करना ही ठीक समझा।

2020 New York Auto Show Cancelled: न्यू यॉर्क ऑटो शो 2020 रद्द, अप्रैल 2021 में होगा अगला आयोजन

आयोजकों ने ऑटो शो की अगली तारीख 2 अप्रैल 2021 घोषित की है और इसका आयोजन 11 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा। अमेरिका में चल रहे लॉकडाउन से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि 2020 का ऑटो शो रद्द हो सकता है। ऑटो शो में भाग लेने वाली कई कंपनियां भी इसके पक्ष में नहीं थी और सभी ने शो को रद्द करने में सहमति दिखाई।

2020 New York Auto Show Cancelled: न्यू यॉर्क ऑटो शो 2020 रद्द, अप्रैल 2021 में होगा अगला आयोजन

बता दें कि जेविट्स कन्वेंशन सेंटर, जहां हर साल इस ऑटो शो का आयोजन होता है उसे अस्थाई रूप से कोरोना वायरस अस्पताल में बदल दिया गया है। सरकार ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर इस सेंटर का इस्तेमाल आगे भी किया जाएगा।

2020 New York Auto Show Cancelled: न्यू यॉर्क ऑटो शो 2020 रद्द, अप्रैल 2021 में होगा अगला आयोजन

एक रिपोर्ट के अनुसार इस ऑटो शो से न्यू यॉर्क शहर को 330 मिलियन डॉलर का फायदा होने वाला था। न्यू यॉर्क ऑटो शो के आयोजक मार्क शिनबर्ग ने कहा कि यह ऑटो शो 120 सालों से चल रहा है। हालांकि, ऑटो शो को रद्द करना मुश्किल काम था, लेकिन दर्शक और प्रदर्शक हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।

2020 New York Auto Show Cancelled: न्यू यॉर्क ऑटो शो 2020 रद्द, अप्रैल 2021 में होगा अगला आयोजन

आयोजकों ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अगले ऑटो शो के लिए अप्रैल 2021 की तिथि निर्धारित की गई है। कोरोना वायरस के चलते चीन में होने वाले फार्मूला 1 (एफ1) रेस और कतर में होने वाले मोटोजीपी बाइक रेस को भी स्थगित कर दिया गया है।

2020 New York Auto Show Cancelled: न्यू यॉर्क ऑटो शो 2020 रद्द, अप्रैल 2021 में होगा अगला आयोजन

यूरोप के कई देशों में 1000 लोगों के भीड़ को इकठ्ठा करने पर बैन लगा दिया गया है। इस समय अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। आकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते अब तक 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 10 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New York Auto Show officially called off amidst Covid-19 pandemic details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 23, 2020, 17:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X