2021 Volkswagen Arteon Teaser: फॉक्सवैगन ने 2021 आर्टिऑन का टीजर किया जारी

कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी कार फॉक्सवैगन आर्टिऑन को सबसे पहले साल 2017 में जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। यह वास्तव में एक ऐसी कार थी, जिसे कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ कर यह दिखाया था कि उसमें ग्रेन टूरिज्मो कार को जोड़ने की क्षमता है।

2021 Volkswagen Arteon Teaser: फॉक्सवैगन ने 2021 आर्टिऑन का टीजर किया जारी

लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि फॉक्सवैगन इस कार को एक बड़े अपग्रेड के साथ पेश करने वाली है और इस कार को क्लासिक ग्रेन टूरिज्मो और शटिंग ब्रेक वैरिएंट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि आने वाली 24 जून को इस कार का खुलासा किया जाएगा।

2021 Volkswagen Arteon Teaser: फॉक्सवैगन ने 2021 आर्टिऑन का टीजर किया जारी

इस बारे में जानकारी देते हुए फॉक्सवैगन ग्रुप डिजाइन और फॉक्सवैगन ब्रांड डिजाइन डिपार्टमेंट के हेड, क्लाउस बिस्चॉफ ने बताया कि "आर्टिऑन शूटिंग ब्रेक से साथ हमने रफ्तार, ताकत और स्पेस को लेकर एक बेहतरीन साम्जस्य स्थापित किया है।"

2021 Volkswagen Arteon Teaser: फॉक्सवैगन ने 2021 आर्टिऑन का टीजर किया जारी

जानकारी के अनुसार फॉक्सवैगन आर्टिऑन के दोनों वैरिएंट को कई नए अपडेट के साथ पेश करेगी। इसके इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस कार के कॉकपिट को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया है, जिससे यह एक्सक्लूसिव चरिस्मा से मेल खा सके।

2021 Volkswagen Arteon Teaser: फॉक्सवैगन ने 2021 आर्टिऑन का टीजर किया जारी

कंपनी ने इस कार में लेटेस्ट मॉड्युलर इंफोटेनमेंट मेट्रिक्स (एमआईबी3) सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जिससे इसे एक बेहतर कनेक्टेड अनुभव दिया जा सके। इसके टेक्निकल नजरिये से देखें तो इसकी ड्राइव रेंज को भी पहले से बेहतर बनाया गया है।

2021 Volkswagen Arteon Teaser: फॉक्सवैगन ने 2021 आर्टिऑन का टीजर किया जारी

बता दें कि इस कार के सभी इंजन विकल्प बेहतरीन ईंधन दक्षता के साथ आते हैं और साथ ही बहुत ही कम उत्सर्जन और ताकतवर टॉर्क प्रदान करते हैं। इसके अलावा इस अवांट-गार्डे मॉडल लाइन में इंटेलिजेंट असिस्ट सिस्टम भी पेश किया जाएगा।

2021 Volkswagen Arteon Teaser: फॉक्सवैगन ने 2021 आर्टिऑन का टीजर किया जारी

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप इस कार से लंबी दूरी का सफर तय करना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी ने इस कार में बेहतरीन स्टियरिंग कंट्रोल, एक्सलरेशन और ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। कंपनी का दावा है कि 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर भी यह कार पूरी तरह से नियंत्रित रहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Volkswagen Arteon Teased Ahead Of 24th June Global Unveil Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 5, 2020, 11:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X