रेनॉल्ट और निसान की इन दो किफायती कारों में मिलेगी सनरूफ, जानें कब होगी लॉन्च

कारों में सनरूफ का फीचर्स इन दिनों भारत में कार निर्माताओं द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। एक तरह से देखा जाए तो यह फीचर्स कार कंपनियों के लिए एक यूएसपी भी बन गया है।

रेनॉल्ट और निसान की इन दो किफायती कारों में मिलेगी सनरूफ, जानें कब होगी लॉन्च

अब ज्यादातर कार कंपनियां अपनी अलग-अलग सेगमेंट की कारों में सनरूफ का विकल्प दे रही है। इस लिस्ट में अब फ्रांस की कार कंपनी रेनॉल्ट और जापान का कार कंपनी निसान का भी नाम जुड़ने जा रहा है।

रेनॉल्ट और निसान की इन दो किफायती कारों में मिलेगी सनरूफ, जानें कब होगी लॉन्च

ऑटोकार की माने तो रेनॉल्ट जल्द ही अपनी एक एसयूवी कार रेनॉल्ट एचबीएक्स (जिसे किगर के नाम जाना जा रहा है) को लॉन्च करने वाली है। इस एसयूवी में कपंनी सनरूफ का इस्तेमाल कर सकती है।

रेनॉल्ट और निसान की इन दो किफायती कारों में मिलेगी सनरूफ, जानें कब होगी लॉन्च

वहीं निसान की बात करें तो वह भी अपनी एक एसयूवी निसान ईएम2 (मेग्नाइट) को लाने वाली है। इस कार में भी आपको सनरूफ देखने को मिल सकती है। इन दोनों ही कारों को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

रेनॉल्ट और निसान की इन दो किफायती कारों में मिलेगी सनरूफ, जानें कब होगी लॉन्च

इसके साथ ही यह दोनों कारें सबसे किफायती कीमत पर सनरूफ फीचर्स के साथ बाजार में उतारी जाएंगी। मौजूदा समय में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ की सबसे किफायती कार होंडा की डब्ल्यूआर-वी है।

रेनॉल्ट और निसान की इन दो किफायती कारों में मिलेगी सनरूफ, जानें कब होगी लॉन्च

मौजूदा समय में निसान और रेनॉल्ट की कोई भी कार इस फीचर्स के साथ नहीं बेची जा रही है। जानकारी के अनुसार रेनॉल्ट की किगर और निसान मेग्नाइट को एक ही सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

रेनॉल्ट और निसान की इन दो किफायती कारों में मिलेगी सनरूफ, जानें कब होगी लॉन्च

इसके फीचर्स की बात करें तो रेनॉल्ट किगर और निसान मेग्नाइट में स्टीयरिंग व्हील पर ही ऑडियो कंट्रोल दिए जा सकते है, साथ ही इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया जा सकता है। ये सारे फीचर्स ट्राइबर में नहीं मिलते हैं।

रेनॉल्ट और निसान की इन दो किफायती कारों में मिलेगी सनरूफ, जानें कब होगी लॉन्च

इन दोनों ही कॉम्पैक्ट एसयूवी में कनेक्टेड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों की कारों में एक ही 1.0-लीटर, थ्री सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 94 बीएचपी का पॉवर दे सकता है।

रेनॉल्ट और निसान की इन दो किफायती कारों में मिलेगी सनरूफ, जानें कब होगी लॉन्च

इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है। इनकी लॉन्च के बारे में जानकारी सामने आई है। निसान मैग्नाइट को मई 2020 में वहीं रेनॉल्ट किगर को जुलाई 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New upcoming Renault Nissan compact SUVs to feature sunroof among other features, Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 27, 2020, 15:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X