टोयोटा मोटर भारत में यारिस को टैक्सी स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द करेगी पेश

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी सेडान कार टोयोटा यारिस को दो साल पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, लेकिन इस कार से कंपनी को जितनी उम्मीद थी, उतनी यह कार खरी नहीं उतरी थी।

टोयोटा मोटर भारत में यारिस को टैक्सी स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द करेगी पेश

जब भारत में बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू किए गए, तो जापानी कार निर्माता कंपनी के पास कोई अन्य रास्ता नहीं था और कंपनी ने भारत में इटियोस रेंज की बिक्री भारत में बंद कर दी थी।

टोयोटा मोटर भारत में यारिस को टैक्सी स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द करेगी पेश

वहीं मारुति सुजुकी के साथ पार्टनशिप के बाद टोयोटा ने भारतीय बाजार में टोयोटा ग्लैंजा को पिछले साल लॉन्च किया था। इस कार ने कंपनी की सेल्स में अच्छी बढ़ोत्तरी की है, जहां यारिस ऐसा करने में असफल रही है।

टोयोटा मोटर भारत में यारिस को टैक्सी स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द करेगी पेश

लेकिन अब ताजा जानकारी यह सामने आ रही है कि टोयोटा आने वाले महीनों में यारिस को टैक्सी-स्पेसिफिकेशन के साथ पेश कर सकती है। कंपनी इस कार को कैब सर्विस यूज के लिए बाजार में लाने वाली है।

टोयोटा मोटर भारत में यारिस को टैक्सी स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द करेगी पेश

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सीनियर वाइस प्रसिडेंट, सेल्स और कस्टमर सर्विस, नवीन सोनी ने इस बारे में बताया कि "यह कार टैक्सी गाहकों के लिए ज्यादा आकर्षक होने वाली है। अब जब हमारे पास इडियोस नहीं है तो यारिस ही है।"

टोयोटा मोटर भारत में यारिस को टैक्सी स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द करेगी पेश

नवीन सोनी इस बात पर खास तवज्जो दी है कि टैक्सी स्पेसिफिकेशन यारिस में कम फीचर्स दिए जाएंगे, यानि कि यह इस कार का सबसे बेस वैरिएंट हो सकता है।

टोयोटा मोटर भारत में यारिस को टैक्सी स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द करेगी पेश

बता दें कि मौजूदा टोयोटा यारिस में सिर्फ एक ही पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार में 1.5-लीटर डुअल वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन दिया गया है।

टोयोटा मोटर भारत में यारिस को टैक्सी स्पेसिफिकेशन के साथ जल्द करेगी पेश

यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 105 बीएचपी का पॉवर और 4,200 आरपीएम पर 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक गियबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Toyota Yaris base spec for taxi cabs to be introduced in india soon details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X