2021 Toyota Hilux Facelift Unveiled: टोयोटा के हीलक्स फेसलिफ्ट पिकअप ट्रक का हुआ खुलासा

कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने वेंचरेबल पिकअप ट्रक हीलक्स को एक नया मेकओवर दिया है। कंपनी ने इसकी डिजाइन में बदलाव किया है और साथ ही इसके चेचिस में भी बदलाव किया है। इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं और इसके इंजन को पहले से ज्यादा ताकतवर बनाया है।

2021 Toyota Hilux Facelift Unveiled: टोयोटा के हीलक्स फेसलिफ्ट पिकअप ट्रक का हुआ खुलासा

इसके डिजाइन की बात करें तो टोयोटा ने इसके फ्रंट एंड में बदलाव करते हुए इसमें नया थ्री डाइमेंशनल ग्रिल का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसके बंपर में भी बदलाव किया है, जिसकी वजह से यह सड़क पर अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाती है।

2021 Toyota Hilux Facelift Unveiled: टोयोटा के हीलक्स फेसलिफ्ट पिकअप ट्रक का हुआ खुलासा

टोयोटा ने इसके हाई एंड वैरिएंट में एलईडी हेडलाइट और पीछे एलईडी टेललाइट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे एक नए और आकर्षक ब्रॉन्ज मेटालिक कलर में पेश किया है। कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी अपग्रेड किया है।

2021 Toyota Hilux Facelift Unveiled: टोयोटा के हीलक्स फेसलिफ्ट पिकअप ट्रक का हुआ खुलासा

इसके इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने अब इसमें 8-इंच का टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जिसमें पहले से बेहतर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है और यह पहले से ज्यादा तेज और रिस्पॉन्सिव हो गया है और इसमें शॉर्टकट के लिए कुछ नए बटन भी दिए गए हैं।

2021 Toyota Hilux Facelift Unveiled: टोयोटा के हीलक्स फेसलिफ्ट पिकअप ट्रक का हुआ खुलासा

कंपनी इस इफोटेनमेंस सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी दिया है। इस कार की नई किट में 800 वॉट का 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा टोयोटा ने इस के इंजन में भी बदलाव किया है।

2021 Toyota Hilux Facelift Unveiled: टोयोटा के हीलक्स फेसलिफ्ट पिकअप ट्रक का हुआ खुलासा

आपको बता दें कि मौजूदा समय में इसमें 2.4-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अब कंपनी ने इसके साथ नया 2.8-लीटर डीजल इंजन भी पेश कर दिया है। यह इंजन मौजूदा इंजन से काफी ज्यादा ताकतवर है।

2021 Toyota Hilux Facelift Unveiled: टोयोटा के हीलक्स फेसलिफ्ट पिकअप ट्रक का हुआ खुलासा

हीलक्स का 2.8-लीटर डीजल इंजन 201 बीएचपी की पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सिर्फ 3.2 सेकेंड में ही पहुंच जाता है, जो कि इसके 2.4-लीटर वर्जन से काफी तेज है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Toyota Hilux Facelift Pickup Truck Unveiled Globally Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 4, 2020, 18:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X