New Tech Trends In Cars: कारों में मिलने वाली नई तकनीक अब हो रही हैं आम, आप भी जानें

2020 हर किसी के लिए एक कठिन वर्ष रहा है, लेकिन ऑटोमोटिव उद्योग के लिए विशेष रूप से निराशाजनक रहा है। लेकिन प्रतिकूलता भी नवाचार को उपजाती है। ऑटोमोबाइल उद्योग हर साल किसी नई तकनीक को जन्म देता है और उसे अपनाता है। इस साल भी कारों में कुछ ऐसे ही तकनीकों का विकास किया गया है और उन्हें बड़े पैमाने पर अपनाया भी जा रहा है। आज हम बात करने वाले हैं उन्ही तकनीकों के बारे में जो अब हमारी जरूरतें बन गई हैं-

New Tech Trends In Cars: कारों में मिलने वाली नई तकनीक अब हो रही हैं आम, आप भी जानें

वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

इस साल कई बजट कारों में भी वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले तकनीक को दिया जाने लगा है। अब मोबाइल कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से संबंधित ऐप देने लगी हैं जिसकी सहायता से कार के इस फीचर का लाभ उठाया जा सकता है।

New Tech Trends In Cars: कारों में मिलने वाली नई तकनीक अब हो रही हैं आम, आप भी जानें

कुछ साल पहले तक इस फीचर को कार में अलग से लगवाना पड़ता था लेकिन अब यह लगभग सभी बजट कारों में कंपनी द्वारा दी जा रही हैं।

New Tech Trends In Cars: कारों में मिलने वाली नई तकनीक अब हो रही हैं आम, आप भी जानें

एयर प्योरिफायर और वायरस प्रोटेक्शन

एयर प्योरिफायर नई तकनीक है जो कुछ सालों पहले ही इजात की गई है। शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कार कंपनियों ने यात्रियों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए यह तकनीक कार में देना शुरू कर दिया है। कोरोना माहमारी के दौरान अब कारों में एंटी-बैक्टीरियल या एंटी-वायरल सतह की कोटिंग भी की जा रही है जो कुछ हद तक यात्रियों को संक्रमण से सुरक्षित रखता है।

New Tech Trends In Cars: कारों में मिलने वाली नई तकनीक अब हो रही हैं आम, आप भी जानें

स्मार्ट कार तकनीक

कारों में स्मार्ट तकनीकों का इस्तेमाल वाकई में कारों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा बदलाव है। कारों में जियोफेंसिंग, टेलीमैटिक्स, रिमोट एक्सेस जैसी कई नई पीढ़ी की तकनीक हैं जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस में सुधार लाने के साथ सुरक्षा को भी अधिक मजबूत करते हैं। फिलहाल, यह फीचर प्रीमियम और लग्जरी कारों में ही दिए जा रहे हैं क्योंकि इनकी लागत महंगी होती है।

New Tech Trends In Cars: कारों में मिलने वाली नई तकनीक अब हो रही हैं आम, आप भी जानें

बड़ा टचस्क्रीन

पुरानी कारों में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं होता था। नए दौरा में कारों में मनोरंजन की डिमांड और तकनीकी बदलाव को देखते हुए टचस्क्रीन डिस्प्ले दिए जाने लगे। वहीं कारों में कई प्रकार के डिस्प्ले दिए जा रहे हैं जिनका कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। अब कारों में बटन की जगह उंगलियों के इशारों से चलने वाले डिस्प्ले ने ले ली है।

New Tech Trends In Cars: कारों में मिलने वाली नई तकनीक अब हो रही हैं आम, आप भी जानें

एंटी-कोलिजन तकनीक

कारों में एंटी-कोलिजन तकनीक सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि है। एमजी ग्लोस्टर एसयूवी को इस तकनीक से लैस किया गया है। एंटी-कोलिजन तकनीक में 360 डिग्री कैमरा और राडार सिस्टम से अगल-बगल चल रही कारों की निगरानी की जाती है। यही तकनीक सड़क पर किसी दूसरी गाड़ी से टकराव को भी रोकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New technology trends became famous in cars. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 11, 2020, 17:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X