टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की जानकारी आई सामने, देखें तस्वीरें

टाटा मोटर्स साल 2020 में अपनी कई नई कारों को बाजार में पेश करने वाली है। लेकिन उससे पहले ही टियागो फेसलिफ्ट, टिगोर फेसलिफ्ट, नेक्सन फेसलिफ्ट के ब्रॉशर की स्कैन कॉपी सामने आई है।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि आने वाली 22 जनवरी को ही टाटा अल्ट्रोज को लॉन्च किया जा रहा है। इसके अलावा इसी साल नेक्सन ईवी, टियागो फेसलिफ्ट, टिगोर फेसलिफ्ट, नेक्सन फेसलिफ्ट, ग्राविटास और एच2एक्स मिनी एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

इन सभी कारों को टाटा नए अपग्रेड के साथ ही बीएस6 मानकों के आधार पर बना रही है। टाटा अल्ट्रोज और नेक्सन ईवी के फीचर्स के बारे में कंपनी ने पहले ही आधिकारिक रूप से जानकारी दे दी थी।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

लेकिन अब मोटर्स ऑटोमैटिव फेसबुक पेज द्वारा टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट के ब्रॉशर की स्कैन कॉपी सामने आई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टाटा टियागो फेसलिफ्ट को नए रंगों में लॉन्च किया जाएगा।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

इस कार को 6 रंगों में पेश किया जाएगा, जिनमें फ्लेम रेड, परर्लिसेंट व्हाइट, विक्ट्री येलो, प्योर सिल्वर, टेक्टॉनिक ब्लू और डेटोना ग्रे रंग शामिल है। इस कार में ब्लैक रूफ भी दिया जाएगा, जिससे इसे डुअल टोन लुक मिलेगा।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

इसके अलावा इसमें नई हेडलाइट, ग्रिल, आगे और पीछे नए बंपर लगाए गए है। इसके इंटारियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड मौजूदा टियागो जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसकी सीट और एसी वेन्ट में बदलाव किया गया है।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

टाटा टिगोर 2020 की बात करें तो इस कार को टिगोर फेसलिफ्ट जैसा ही अपडेट किया गया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टिगोर की हेडलाइट में एक वर्टिकल एज दिया गया है और उसी के साथ ही इंडीकेटर को लगाया गया है।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

इसके अलावा टिगोर में ब्लैक फिनिश के साथ हनीकॉम्ब ग्रिल लगाया गया है। इसके साथ ही इसके बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है। आपको बता दें कि टिगोर और टियागो के इंटारियर में हाल ही में बदलाव किया गया था।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

इसमें 7 इंच का बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम और नया इंस्ट्रूमेंट कल्सटर लगाया गया था। इन्हें दोनों कारों के फेसलिफ्ट वर्जन में भी देखा जा सकता है। यह कार प्योर सिल्वर, डीप रेड, पर्लिसेंट व्हाइट, एरिजोना ब्लू और डेटोना ग्रे रंगों में मिलेगी।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

अब बात करें टाटा नेक्सन 2020 की तो इस दोनों कारों के मुकाबले इस कार को सबसे ज्यादा अपडेट किया गया है। टाटा नेक्सन कंपनी की इम्पेक्ट 2.0 फिलॉसिफी पर बनाई गई है, जिस पर अलट्रोज और हैरियर को बनाया गया है।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

इसलिए इस कार में आपको लगभग एक जैसे चौड़े हेडलैंप, स्लीक ग्रिल डिजाइन, बड़े बंपर और बड़े एयर डैम देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही नई नेक्सन के बोनट में भी बदलाव किया गया है।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

इसके अवाला इसमें वही इंस्ट्रूमेंट कल्सटर लगाया गया है जो कि टियागो और टिगोर में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार में मौजूदा फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम को बरकरार रखा गया है।

टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट की ब्रॉशर स्कैन कॉपी आई सामने, देखें तस्वीरें

इस कार को टेक्टॉनिक ब्लू के साथ व्हाइट रूफ, डेटोना ग्रे के साथ व्हाइट रूफ, फोलिएड के साथ व्हाइट रूफ, कैलिगरी व्हाइट के साथ सॉनिक सिल्वर रूफ, प्योर सिल्वर के साथ व्हाइट रूफ और फ्लेम रेड के साथ व्हाइट रूफ रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। कंपनी ने टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन की बुकिंग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New TATA Tiago Nexon Tigor models brochure reveals colours interior engine specs features on offer, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X