New Tata Altroz Teaser: टाटा मोटर्स ने दिखाई नई अल्ट्रोज, स्पेशल एडिशन या टर्बो वर्जन?

टाटा मोटर्स ने हल ही में नई अल्ट्रोज का टीजर जारी किया है और क्रिसमस के मौके पर इसे लाये जाने की बात कह रहे हैं। कंपनी द्वारा जारी इस नए टीजर पर 'योर सैंटा अल्ट्रोज' व 'कमिंग सून' लिखा गया है, ऐसे में साफ नहीं हो पाया है कि यह कौन सा मॉडल होने वाला है।

New Tata Altroz Teaser: टाटा मोटर्स ने दिखाई नई अल्ट्रोज, स्पेशल एडिशन या टर्बो वर्जन?

सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है किअल्ट्रोज के डिजाईन में बदलाव या स्पेशल कुछ जोड़ा गया है, ऐसे में स्पेशल एडिशन होगी या नहीं, इस बात पर भी सवाल उठतें है। हालांकि यह ऑटोमेटिक वैरिएंट तो नहीं होने वाली है, ऐसा कहा जा रहा है।

New Tata Altroz Teaser: टाटा मोटर्स ने दिखाई नई अल्ट्रोज, स्पेशल एडिशन या टर्बो वर्जन?

टाटा अल्ट्रोज वर्तमान में कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक है और अभी तक सिर्फ पेट्रोल व डीजल के विकल्प में उपलब्ध है, पिछले कुछ समय से इसके टर्बो वैरिएंट को भी टेस्ट किया जा रहा है। ऐसे में इसके टर्बोचार्ज्ड वर्जन होने से भी इंकार नीं किया जा सकता है।

छोटे से टीजर की वजह से और अधिक जानकारी का खुलासा नीं हो पाया है, कंपनी ने इस तरह से आगामी अल्ट्रोज के ग्राहकों को कौतुअल में छोड़ दिया है। कंपनी त्योहार में बिक्री को और बेहतर करने तथा नए वर्जन से ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।

New Tata Altroz Teaser: टाटा मोटर्स ने दिखाई नई अल्ट्रोज, स्पेशल एडिशन या टर्बो वर्जन?

कुछ समय पहले दीवाली के समय नई हुंडई आई20 को टक्कर देने के लिए अल्ट्रोज एक्सएम+ वैरिएंट को लाया गया था, इस कारण से भी अल्ट्रोज की बिक्री पिछले महीने शानदार रही है और कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल बन गयी है।

New Tata Altroz Teaser: टाटा मोटर्स ने दिखाई नई अल्ट्रोज, स्पेशल एडिशन या टर्बो वर्जन?

इसी को जारी रखने के लिए नए अल्ट्रोज को लाया जा रहा है, अब देखना होगा कि इसे ग्राहकों से साल के अंत में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। आने वाले दिनों में नए अल्ट्रोज की अधिक जानकारी सामने आ सकती है, तब जाकर ग्राहकों के बीच प्रचार किया जाएगा।

New Tata Altroz Teaser: टाटा मोटर्स ने दिखाई नई अल्ट्रोज, स्पेशल एडिशन या टर्बो वर्जन?

बात करें टर्बो वैरिएंट की तो इसे अल्ट्रोज के मिड या टॉप स्पेक वैरिएंट में लाया जा सकता है। टाटा अल्ट्रोज के टर्बो वैरिएंट को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाना है, यह इंजन 108 बीएचपी का पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

New Tata Altroz Teaser: टाटा मोटर्स ने दिखाई नई अल्ट्रोज, स्पेशल एडिशन या टर्बो वर्जन?

टाटा अल्ट्रोज टर्बो में ऑटोमेटिक डीसीटी का विकल्प भी बाद में दिया जा सकता है, कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। टाटा अल्ट्रोज टर्बो-पेट्रोल में रियर वाईपर, डायमंड कट अलॉय व्हील व कंट्रास्ट रंग के स्किड प्लेट दिए जाने हैं। टर्बो वैरिएंट डिजाईन के लिहाज से पेट्रोल व डीजल मॉडल जैसी ही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Tata Altroz Teaser: Special Edition or Turbo Version? Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X