2020 Skoda Superb L&K Reaches Dealerships: स्कोडा सुपर्ब लॉरेन एंड क्लेमेंट डीलरशिप पर पहुंची

कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी सेडान कार स्कोडा सुपर्ब लॉरेन एंड क्लेमेंट को हाल ही में पेश किया था। अब कंपनी ने इस कार को अपने डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह कार एक डीलरशिप पर देखी गई है।

2020 Skoda Superb L&K Reaches Dealerships: स्कोडा सुपर्ब लॉरेन एंड क्लेमेंट डीलरशिप पर पहुंची

आपको बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि कार निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी तीन कारों को उतारने वाली है। इस कारों में सुपर्ब फेसलिफ्ट, स्कोडा कैरोक और स्कोडा रैपिड बीएस6 का नाम शामिल है।

2020 Skoda Superb L&K Reaches Dealerships: स्कोडा सुपर्ब लॉरेन एंड क्लेमेंट डीलरशिप पर पहुंची

हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि स्कोडा ने अपने लिमिटेड एडिशन सेडान कार स्कोडा ऑक्टाविया आरएस 245 की डिलीवरी शुरू कर दी है। लेकिन अब कंपनी ने अपनी स्कोडा सुपर्ब लॉरेन एंड क्लेमेंट को भी डीलरशिप पहुंचाना शुरू कर दिया है।

2020 Skoda Superb L&K Reaches Dealerships: स्कोडा सुपर्ब लॉरेन एंड क्लेमेंट डीलरशिप पर पहुंची

इससे यह बात हो गई है कि स्कोडा इंडिया इस कार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार स्कोडा इंडिया इस कार को पांच कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है। इन कलर ऑप्शन में लावा ब्लू, मैजिक ब्लैक, मैग्नेटिक ब्राउन, बिजनेस ग्रे और मून व्हाइट शामिल है।

2020 Skoda Superb L&K Reaches Dealerships: स्कोडा सुपर्ब लॉरेन एंड क्लेमेंट डीलरशिप पर पहुंची

इस कार में बाहर की ओर ‘एल एंड के' का बैज दिया गया और इसके इंटीरियर को डुअल टोन थीम में रखा गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट को दो वैरिएंट स्पोर्टलाइन और लॉरेन एंड क्लेमेंट में पेश किया जा रहा है।

2020 Skoda Superb L&K Reaches Dealerships: स्कोडा सुपर्ब लॉरेन एंड क्लेमेंट डीलरशिप पर पहुंची

स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एलईडी हेडलैंप, 360-डिग्री कैमरा और कनेक्टेड कार तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें सनरूफ, पार्क असिस्ट और एम्बियेंट लाइटिंग का भी इसतेमाल किया गया।

2020 Skoda Superb L&K Reaches Dealerships: स्कोडा सुपर्ब लॉरेन एंड क्लेमेंट डीलरशिप पर पहुंची

नई सुपर्ब फेसलिफ्ट में सिर्फ पेट्रोल इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है। इस कार में बीएस6 मानक आधारित 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि 189 बीएचपी का पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Image Courtesy: Power Stroke PS/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Skoda Superb top spec L&K variant reaches dealerships ahead of India launch details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 18, 2020, 10:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X