New Skoda Rapid 1.0-Litre TSI TVC Video: स्कोडा रैपिड टीएसआई का कमर्शियल वीडियो ऐड जारी, यहां देखें

स्कोडा ने हाल ही में कॉम्पैक्ट सेडान रैपिड का नया बीएस6 वर्जन लॉन्च किया था, अब कंपनी रैपिड को नए बीएस6 टीएसआई इंजन में लेकर आई है। कंपनी ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर रैपिड टीएसआई का कमर्शियल वीडियो ऐड जारी किया है। स्कोडा रैपिड के इस वैरिएंट का नाम मोंटे कार्लो रखा गया है।

New Skoda Rapid 1.0-Litre TSI TVC Video: स्कोडा रैपिड टीएसआई का कमर्शियल वीडियो ऐड जारी, यहां देखें

भारत में स्कोडा रैपिड कंपनी की सबसे किफायती कार है। यह कंपनी की एंट्री-लेवल कार है जिसे अब नया बीएस6 इंजन भी मिल चुका है. भारत में यह कार मारुति सियाज, हुंडई वरना, होंडा सिटी जैसी कारों से मुकाबला करती है। इस वीडियो ऐड में स्कोडा रैपिड के नए इंजन पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है।

New Skoda Rapid 1.0-Litre TSI TVC Video: स्कोडा रैपिड टीएसआई का कमर्शियल वीडियो ऐड जारी, यहां देखें

स्कोडा रैपिड में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर टीएसआई पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 110 bhp पॉवर और 175 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। स्कोडा रैपिड टीएसआई पहले से अधिक पॉवरफुल और फ्यूल एफिशिएंट है। नया टीएसआई मॉडल पुराने मॉडल से 23 प्रतिशत अधिक फ्यूल की बचत करता है।

कंपनी का दावा है कि यह कार 19 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है। डिजाइन और लुक की बात करें तो रैपिड टीएसआई का डिजाइन पुराने मॉडल के जैसा ही है। अंदर और बहार कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। कार में सिग्नेचर ब्लैक बटरफ्लाई फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार में 16-इंच के नए ड्यूल टोन अलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसके अलावा बूट में स्पोर्टी ब्लैक स्पॉइलर भी लगाया गया है।

New Skoda Rapid 1.0-Litre TSI TVC Video: स्कोडा रैपिड टीएसआई का कमर्शियल वीडियो ऐड जारी, यहां देखें

इंटीरियर की बात करें तो अंदर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार का डैशबोर्ड सिंगल टोन रंग में है, कार में रेड और ब्लैक उपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। सीट में रेड और ब्लैक रंग का लेदर फिनिश कवर लगाया गया है।

New Skoda Rapid 1.0-Litre TSI TVC Video: स्कोडा रैपिड टीएसआई का कमर्शियल वीडियो ऐड जारी, यहां देखें

नए रैपिड के इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट नहीं मिलता है। यह फीचर आमतौर पर इस प्राइस रेंज में मिलने वाली कारों में दिया जा रहा है। फिलहाल स्कोडा भारत में डीजल कारों को नहीं उतार रही है, कंपनी अपने नए मॉडलों को पेट्रोल इंजन में ही लॉन्च कर रही है।

New Skoda Rapid 1.0-Litre TSI TVC Video: स्कोडा रैपिड टीएसआई का कमर्शियल वीडियो ऐड जारी, यहां देखें

भारत में स्कोडा रैपिड 5 वैरिएंट, राइडर, एम्बिशन, ओनिक्स, स्टाइल और मोंटे कार्लो में उपलब्ध है। स्कोडा रैपिड की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Skoda Rapid 1-litre TSI model TV commercial video released details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 24, 2020, 12:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X