नई स्कोडा कैरोक व रैपिड 1.0 लीटर पेट्रोल की बुकिंग हुई शुरू, जाने

नई स्कोडा कैरोक व रैपिड 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। कंपनी ने इन वाहनों को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

नई स्कोडा कैरोक व रैपिड 1.0 लीटर पेट्रोल बुकिंग शुरू जानकारी

नई स्कोडा कैरोक व रैपिड को ग्राहक 50,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक कर सकते है, इसे कंपनी के देश भर के डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर बुक किया जा सकता है।

नई स्कोडा कैरोक व रैपिड 1.0 लीटर पेट्रोल बुकिंग शुरू जानकारी

नई स्कोडा कैरोक व रैपिड की अभी बुकिंग करने पर ग्राहकों की इसकी डिलीवरी क्रमशः 14 अप्रैल व 6 मई 2020 से शुरू होने वाली है। यह दोनों ही वाहन को बीएस6 इंजन के साथ पेश किया गया था।

नई स्कोडा कैरोक व रैपिड 1.0 लीटर पेट्रोल बुकिंग शुरू जानकारी

नई स्कोडा कैरोक एसयूवी की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 150 बीएचपी पॉवर और 250 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

नई स्कोडा कैरोक व रैपिड 1.0 लीटर पेट्रोल बुकिंग शुरू जानकारी

इसके अतिरिक्त नए अवतार के साथ पैनारोमिक सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट, 9 एयरबैग जैसी चीजे भी जोड़ी गयी है। फीचर्स के लिहाज से नई स्कोडा कैरोक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

नई स्कोडा कैरोक व रैपिड 1.0 लीटर पेट्रोल बुकिंग शुरू जानकारी

स्कोडा रैपिड की बात करें तो यह बीएस4 वर्जन में ही दिया गया इंजन है जिसे बीएस6 अवतार में लाया जा रहा है। यह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी व 200 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

नई स्कोडा कैरोक व रैपिड 1.0 लीटर पेट्रोल बुकिंग शुरू जानकारी

स्कोडा आने वाले दिनों में ऑक्टाविया आरएस 245 को भी लॉन्च करने वाली है, इसकी बुकिंग भी 1 मार्च से शुरू कर दी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Skoda Karoq And Rapid 1।0-Litre petrol bookings open। Read in Hindi।
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X