New Skoda Electric SUV: स्कोडा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच किया जारी, देखें

स्कोडा ऑटो ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी इनयाक आईवी की आधिकारिक स्केच जारी कर दी है। इस कार का डेब्यू पराग में 1 सितंबर को किया जाएगा। स्कोडा ने इस इलेक्ट्रिक कार में लेटेस्ट डिजाइन सिद्धांतों का इस्तेमाल किया है। बता दें की कंपनी इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है और इसके लिए अपने इलेक्ट्रिक मोड्यूल को विकसित कर रही है।

New Skoda Electric SUV: स्कोडा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच किया जारी, देखें

कंपनी का कहना है कि यह कार नवीनतम डिजाइन तकनीक का पालन किया गया है। कंपनी दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक कार चलाने में मजेदार होगी। कंपनी ने बताया कि विश्व की सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। ऐसे में स्कोडा ऑटो भी भविष्य में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च लड़ने की योजना तैयार कर रही है।

New Skoda Electric SUV: स्कोडा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच किया जारी, देखें

स्कोडा ने कहा है कि इस कार को डायनामिक डिजाइन दिया गया है। साथ ही या एसयूवी स्पेस प्रदान करने में भी काफी बेहतर है। एसयूवी में बड़े पहिये हैं और ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है।

MOST READ: किया सॉनेट के जीटी और टेक लाइन में क्या है अंतर, जानेंMOST READ: किया सॉनेट के जीटी और टेक लाइन में क्या है अंतर, जानें

New Skoda Electric SUV: स्कोडा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच किया जारी, देखें

कंपनी ने बताया कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसमें बड़े फ्रंट ग्रिल नहीं दी गई है। हालांकि, इसमें कंपनी का सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल दिया गया है। कंपनी अपनी नई कारों में एमएलबी आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

New Skoda Electric SUV: स्कोडा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच किया जारी, देखें

बता दें कि स्कोडा ने अपने नए एसयूवी कोडिएक की लॉन्च की तिथि में बदलाव कर दिया है। भारत में अब यह कार देर से लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने बताया है कि स्कोडा कोडिएक 2021 के शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।

MOST READ: इसुजु मोटर्स और टीवीएस ने मिलकर खोला पहला मल्टी ब्रांड सर्विस फैसिलिटीMOST READ: इसुजु मोटर्स और टीवीएस ने मिलकर खोला पहला मल्टी ब्रांड सर्विस फैसिलिटी

New Skoda Electric SUV: स्कोडा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच किया जारी, देखें

स्कोडा कोडिएक को नए 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में उतरा जाएगा। यह इंजन 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगाया गया है जो 4-व्हील ड्राइव आधारित सिस्टम पर काम करता है।

New Skoda Electric SUV: स्कोडा ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का स्केच किया जारी, देखें

कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फोर्च्यूनर, फ़ॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस को टक्कर दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Skoda Enyak iV electric SUV sketch debut soon details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, August 12, 2020, 18:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X