2020 Porsche Panamera 4 On Indian Website: पोर्शे पानामेरा 4 को भारत की वेबसाइट पर किया गया अपडेट

लग्जरी और स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्श ने हाल ही में अपनी कार 992-जेन 911 टर्बो एस को अनपी भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया था। लेकिन अब कंपनी ने अपनी एक और कार पोर्शे पानामेरा 4 को भी अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया है।

2020 Porsche Panamera 4 On Indian Website: पोर्शे पानामेरा 4 को भारत की वेबसाइट पर किया गया अपडेट

आपको बता दें कि पानामेरा 4 पोर्शे के पोर्टफोलियो के लिए काफी महत्वपूर्ण है। जब तक पानामेरा 4 भारतीय वेबसाइट पर नहीं आई थी, तब तक सिर्फ पोर्शे जीटीएस ही कंपनी की एक सेडान कार थी। पोर्शे की जीटीएस की कीमत पानामेरा से थोड़ी ज्यादा है।

2020 Porsche Panamera 4 On Indian Website: पोर्शे पानामेरा 4 को भारत की वेबसाइट पर किया गया अपडेट

पोर्शे जीटीएस की कीमत 1.89 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि पानामेरा 4 इससे 40 लाख रुपये कम कीमत पर पेश की गई है। पोर्शे ने पानामेरा 4 की कीमत 1.48 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

2020 Porsche Panamera 4 On Indian Website: पोर्शे पानामेरा 4 को भारत की वेबसाइट पर किया गया अपडेट

नई पोर्शे पानामेरा 4 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.9-लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 325 बीएचपी की पॉवर और 450 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। बता दें कि यह कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम पर है।

2020 Porsche Panamera 4 On Indian Website: पोर्शे पानामेरा 4 को भारत की वेबसाइट पर किया गया अपडेट

कंपनी ने इस कार में 8-स्पीड का डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है। पानामेरा 4 कंपनी की भारत में एंट्री लेवल सेडान है। कंपनी का दावा है कि यह कार 5.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।

2020 Porsche Panamera 4 On Indian Website: पोर्शे पानामेरा 4 को भारत की वेबसाइट पर किया गया अपडेट

वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 262 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। जैसे कि पोर्शे की अन्य कारें आती हैं, वैसे ही पानामेरा 4 भी कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ आती है। इस कार में 15-इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।

2020 Porsche Panamera 4 On Indian Website: पोर्शे पानामेरा 4 को भारत की वेबसाइट पर किया गया अपडेट

कंपनी ने इस कार को कई कलर ऑप्शन और ट्रिम में पेश किया है। इसके साथ ही इस कार 8-वे एडजस्टेबल सीट्स दी गई हैं, जिन्हें 14-वे या 18-वे एडजस्टेबल सीट्स से बदलवाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्पोर्ट क्रोनो पैक और पेनोरामिक रूफ भी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Porsche Panamera 4 Listed On India Website Price Rs 1.48 Crore Specs Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 19, 2020, 10:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X