2020 Porche 911 Turbo Bookings Open: 2020 पोर्शे 911 टर्बो एस की बुकिंग हुई शुरु, जानें क्या है फीचर

पोर्शे इंडिया ने भारत में पोर्शे 911 टर्बो एस की बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में पोर्शे ग्राहकों को इस कार का बेसब्री से इंतजार था। भारत में लॉन्च होने के बाद यह बार 3.08 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी। पोर्शे ने इस कार के बुकिंग शुरू करने की आधिकारिक घोषणा की है। हालांकि, यह कार कब लॉन्च होगी, यह कंपनी ने अभी नहीं बताया है।

2020 Porche 911 Turbo Bookings Open: 2020 पोर्शे 911 टर्बो एस की बुकिंग हुई शुरु, जानें क्या है फीचर्स

कंपनी ने पोर्शे 911 टर्बो एस की ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प उपलब्ध किया है। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ग्राहक कार के रंग और वेरिएंट का विकल्प चुन सकते हैं। कोरोना वायरस के कारण कंपनी ने 2020 के लिए सभी कार लॉन्च को टाल दिया है। पोर्शे 911 टर्बो एस की डिलीवरी 2020 के बाद ही की जाएगी।

2020 Porche 911 Turbo Bookings Open: 2020 पोर्शे 911 टर्बो एस की बुकिंग हुई शुरु, जानें क्या है फीचर्स

पिछले मॉडल के मुकाबले पोर्शे 911 टर्बो एस 45 mm अधिक चौड़ी है जबकि कार की ऊंचाई को 10 mm कम रखा गया है ताकि इसकी हैंडलिंग बेहतर हो सके। इस कार में पोर्शे 911 का सिग्नेचर सिल्हौट और बड़ा एयर इन्टेक ग्रिल, 20 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील दिया गया है।

2020 Porche 911 Turbo Bookings Open: 2020 पोर्शे 911 टर्बो एस की बुकिंग हुई शुरु, जानें क्या है फीचर्स

इस कार में एक बड़ा स्पॉइलर भी मिलता है, इसके अलावा कार में कई तरह के कस्टमाइजेशन करने के वोकल भी मिलते हैं। कार में दिया गया बड़ा स्पॉइलर पहले से 15 प्रतिशत अधिक डाउनफोर्स उत्पन्न करता है।

2020 Porche 911 Turbo Bookings Open: 2020 पोर्शे 911 टर्बो एस की बुकिंग हुई शुरु, जानें क्या है फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो कार में स्पोर्टी केबिन दिया गया है, कार के सीटों में लेदर कवरिंग की गई है। कार के अंदर कार्बन फिनिश लुक देखने को मिलता है साथ ही कई जगहों पर सिल्वर फिनिशिंग भी की गई है। इसमें 10.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

2020 Porche 911 Turbo Bookings Open: 2020 पोर्शे 911 टर्बो एस की बुकिंग हुई शुरु, जानें क्या है फीचर्स

पोर्शे 911 टर्बो एस में जीटी स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, सपोर्ट्स क्रोनो पैकेज और पोर्शे ट्रैक प्रिसिशन एप्लीकेशन जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है। कार में बोस का सराउंड साउंड सिस्टम लगाया गया है। कार में 8 तरह से अडजस्ट होने वाले स्पोर्टी सीटें लगाई गई हैं।

2020 Porche 911 Turbo Bookings Open: 2020 पोर्शे 911 टर्बो एस की बुकिंग हुई शुरु, जानें क्या है फीचर्स

इंजन की बात करें तो पोर्शे 911 टर्बो एस में 3.8-लीटर, 6-सिलेंडर ट्विन टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 641 bhp पॉवर और 800 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। कार में 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

2020 Porche 911 Turbo Bookings Open: 2020 पोर्शे 911 टर्बो एस की बुकिंग हुई शुरु, जानें क्या है फीचर्स

यह कार सिर्फ 2.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। अपने दमदार इंजन के कारण यह कार 330 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Porsche 911 Turbo S India price revealed. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 13, 2020, 15:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X