Upcoming Nissan SUVs In India: निसान अगले चार सालों में भारत में लॉन्च करेगी 8 कारें

कार निर्माता कंपनी निसान ने आने वाले 4 सालों के लिए अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और भारतीय बाजार के लिए अपनी योजना के बारे में जानकारी दी है। जापान की कार निर्माता कंपनी कुछ क्षेत्रों में स्थिरता और साथ ही साथ लाभ भी कमाना चाहती है।

Upcoming Nissan SUVs In India: निसान अगले चार सालों में भारत में लॉन्च करेगी 8 कारें

कंपनी की इस योजना के तहत निसान आने वाले चार सालों में इन तीनों ही बाजारों में अपने 8 नए वाहनों को पेश करेगी। इसके साथ ही निसान बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, साथ ही कंपनी वाहनों में कनेक्टेड तकनीक का भी इस्तेमाल करेगी।

Upcoming Nissan SUVs In India: निसान अगले चार सालों में भारत में लॉन्च करेगी 8 कारें

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही निसान ने रेनॉल्ट और मित्सुबिशी के साथ साझेदारी की है और अब कंपनी इस साझेदारी के तहत एक-दूसरे की व्हीकल डिस्ट्रीब्यूशन, सर्विस और आर्किटेक्चर का इस्तेमाल अपनी आने वाली नई कारों के लिए करेगी।

Upcoming Nissan SUVs In India: निसान अगले चार सालों में भारत में लॉन्च करेगी 8 कारें

कंपनी का कहना है कि नए व्यावसायिक समाधानों का उद्देश्य मूल मॉडल और तकनीकों को लाने के लिए युक्तिकरण, प्राथमिकता और ध्यान केंद्रित करना है। कंपनी की एएमआई (अफ्रीका, मिडिल ईस्ट व इंडिया) योजना के तहत कंपनी को लगातार बढ़ाने और ब्रांड को मौजूद रखने पर काम किया जाएगा।

Upcoming Nissan SUVs In India: निसान अगले चार सालों में भारत में लॉन्च करेगी 8 कारें

इसके साथ ही कंपनी इस योजना के तहत पार्टनर सहयोगियों के साथ नए असवरों को तलाशने का भी काम करेगी। निसान का कहना है कि कंपनी उन कोर मॉडलों पर काम करेगी, जो मौजूदा समय में लाभदायक हैं। इससे यह पता चलता है कि कंपनी एसयूवी सेगमेंट में कारें पेश करेगी।

Upcoming Nissan SUVs In India: निसान अगले चार सालों में भारत में लॉन्च करेगी 8 कारें

इसके साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो में किफायती बी-सेगमेंट की सेडान कार को भी शामिल करेगी। इसके अलावा कंपनी भारत के लिए बी-एसयूवी और नया नवारा पिकअप ट्रक साउथ अफ्रीका के लिए लोकल स्तर पर बनाएगी।

Upcoming Nissan SUVs In India: निसान अगले चार सालों में भारत में लॉन्च करेगी 8 कारें

इसके अलावा ई-पॉवर सिस्टम, ईवी और कनेक्टेड तकनीक की मदद से भी निसान के सेल्स नंबर बढ़ाने में मदद मलेगी। अपनी इसी योजना के तहत कंपनी घरेलू बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को अगले साल पेश करने वाली है। इसे रेनॉल्ट ट्राइबर और क्विड के सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
New Nissan SUV India Planning 8 Models In Next Four Years Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 25, 2020, 10:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X