2020 Nissan Kicks Gets New Turbo-Petrol Engine: नई निसान किक्स को मिला नया टर्बो-पेट्रोल इंजन

नई निसान किक्स 2020 को अब और बेहतर और ताकतवर इंजन के साथ अपडेट किया गया है। कंपनी ने इस कार में नया टर्बो इंजन इस्तेमाल किया है। बता दें कि निसान ने अपनी दूसरी कंपनी रेनॉल्ट की डस्टर में इस टर्बो इंजन को पेश किया था।

2020 Nissan Kicks gets New Turbo Engine: नई निसान किक्स को मिला नया टर्बो-पेट्रोल इंजन

लेकिन अब कंपनी इस इंजन को निसान किक्स 2020 में इस्तेमाल करने वाली है। इसके अलावा निसान इस कार में एक नया एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी इस्तेमाल करने वाली है। यह इंजन बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित होगा।

2020 Nissan Kicks gets New Turbo Engine: नई निसान किक्स को मिला नया टर्बो-पेट्रोल इंजन

जानकारी के अनुसार कंपनी इस इंजन को निसान किक्स के 7 वैरिएंट में उपलब्ध कराएगी, जिसमें दो ऑटोमेटिक वैरिएंट भी शामिल होंगे। बता दें कि यह एचआर13 डीडीटी 1.3-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन है।

2020 Nissan Kicks gets New Turbo Engine: नई निसान किक्स को मिला नया टर्बो-पेट्रोल इंजन

यह इंजन 154 बीएचपी की पॉवर और 254 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन में सिलेंडर कोटिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसे निसान जीटी-आर के इंजन से लिया गया है। इस तकनीक की मदद से इंजन को किफायती बनाया जाता है।

2020 Nissan Kicks gets New Turbo Engine: नई निसान किक्स को मिला नया टर्बो-पेट्रोल इंजन

इसके साथ ही इंजन की परफॉर्मेंस को भी बढ़ाने में मदद मिलती है। बता दें कि कंपनी इस इंजन के साथ 6-स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर देगी, लेकिन इसमें एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी गियबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा।

2020 Nissan Kicks gets New Turbo Engine: नई निसान किक्स को मिला नया टर्बो-पेट्रोल इंजन

आपको बता दें कि नई निसान किक्स में सिर्फ इंजन को ही अपडेट नहीं किया जाएगा, बल्कि इसके बेस वैरिएंट में ही पहले से कहीं बेहतर फीचर्स जोड़े गए हैं। इन स्टैंडर्ड फीचर्स में निसान की स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, रियर एसी वेन्ट दिए गए हैं।

2020 Nissan Kicks gets New Turbo Engine: नई निसान किक्स को मिला नया टर्बो-पेट्रोल इंजन

इसके अलावा कूल्ड ग्लव बॉक्स, निसान की ट्विन पार्सेल शेल्फ, डुअल एयरबैग, एबीएस व ईबीडी, ब्रेक असिस्ट फीचर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर, इम्पेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
New Nissan Kicks specs features updates and other details revealed ahead of launch, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X