2020 Nissan Kicks Hybrid Revealed: 2020 निसान किक्स हाइब्रिड के फीचर्स का हुआ खुलासा

कार निर्माता कंपनी निसान की हाइब्रिड क्रॉसओवर कार निसान किक्स को थाइलैंड में लॉन्च किया जाना है। लेकिन इसके पहले ही इस कार को लेकर कई लीक्स सोशल मीडिया में सामने आ रहे हैं। इस एसयूवी को लेकर पिछले समय में कई जानकारियां सामने आई हैं।

2020 Nissan Kicks Hybrid Revealed: 2020 निसान किक्स हाइब्रिड के फीचर्स का हुआ खुलासा

इसके साथ ही पिछले कुछ महीनों में इस कार की कई बार लीक इमेज भी सामने आई हैं। कुछ समय पहले ही थाईलैंड में इस कार के प्रोडक्शन के लिए तैयार 2020 निसान किक्स के मॉडल को कहीं ले जाते हुए देखा गया था।

2020 Nissan Kicks Hybrid Revealed: 2020 निसान किक्स हाइब्रिड के फीचर्स का हुआ खुलासा

वहीं दूसरी ओर भारतीय बाजार के लिए निसान किक्स को अभी बीएस6 मानकों के आधार पर अपग्रेड कर दिया गया है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।

2020 Nissan Kicks Hybrid Revealed: 2020 निसान किक्स हाइब्रिड के फीचर्स का हुआ खुलासा

हाल ही में इस कार का आधिकारिक ब्रोशर सामने आया था, जिससे यह पता चला था कि इस कार में नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है। लेकिन हम यहां आपको निसान किक्स फेसलिफ्ट के थाईलैंड मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं।

2020 Nissan Kicks Hybrid Revealed: 2020 निसान किक्स हाइब्रिड के फीचर्स का हुआ खुलासा

थाईलैंड में इस कार को कंपनी ‘ई-पॉवर' सीरीज हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। एक रिपोर्ट की माने तो इस कार में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा, जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

2020 Nissan Kicks Hybrid Revealed: 2020 निसान किक्स हाइब्रिड के फीचर्स का हुआ खुलासा

इस बैटरी को पॉवर देने के लिए कंपनी इस कार में 1.5 किलोवॉट ऑवर की बैटरी लगाएगी। आईसीई और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 150 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करते हैं। बता दें कि इसका इंजन एक जनरेटर की तरह काम करता है और इसकी बैटरी को चार्ज करता है।

2020 Nissan Kicks Hybrid Revealed: 2020 निसान किक्स हाइब्रिड के फीचर्स का हुआ खुलासा

खास बात यह है कि इसके पेट्रोल और डीजल इंजन को ऑग्जलरी पॉवर यूनिट (एपीयू) की तरह इस्तेमा किया जाता है, जो कि व्हील को डायरेक्ट नहीं चलाता है। निसान की ‘ई-पॉवर' रेंज के उत्पादों को फुल-इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है।

Image Courtesy: Instagram

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
New Nissan Kicks Hybrid revealed for Thailand feature significant changes details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 15, 2020, 16:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X