एमजी मोटर ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी जी10 एमपीवी, टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

हाल में ही भारत में एमजी की एमपीवी कार को देखा गया है। कार एंड बाइक द्वारा जारी की गई तस्वीरों में एमपीवी का खुलासा हुआ है। यह एमपीवी मैक्सस जी10 है जिसे मौजूदा समय में चाइना और दक्षिणी एशिया के देशों में बेचा जा रहा है। हालांकि, इस कार को भारत में एमजी ब्रांड के नाम पर ही बेचा जाएगा।

एमजी मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी जी10 एमपीवी, टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

इस एमपीवी को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित करने के लिए आयत किया गया है। यह कार 7, 8 और 9 सीट वेरिएंट में उपलब्ध है। मैक्सस एक यूटिलिटी कार ब्रांड है जो चीन की वाहन निर्माता एसएआईसी ग्रुप की ब्रांड है। यह एमजी की भी पेरेंट कंपनी है।

एमजी मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी जी10 एमपीवी, टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

एसएआईसी भारत में आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली कारों को दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर रहा है। एमजी मैक्सस जी10 को विशेष रूप से भारत के लिए डिजाइन किया गया है। बताया जाता है कि कार 2021 के शुरूआत में भारत में लॉन्च हो सकती है।

एमजी मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी जी10 एमपीवी, टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

चीन में मैक्सस जी10 2.0-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल और 2.4-लीटर टर्बोचार्ज डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसका 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 223 बीएचपी पॉवर और 345 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।

एमजी मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी जी10 एमपीवी, टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है जबकि डीजल इंजन में सिर्फ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ही मिलता है।

एमजी मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी जी10 एमपीवी, टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

मैक्सस जी10 को भारत में प्रीमियम एमपीवी के रूप में उतारा जाएगा जो अपने सेगमेंट में टोयोटा इनोवा, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और फोर्ड एंडेवर को टक्कर देगी।

एमजी मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी जी10 एमपीवी, टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

भारत में हेक्टर की अपार सफलता के बाद कंपनी दूसरे कार सेगमेंट में अपना विस्तार करना चाहती है। कुछ दिनों पहले एमजी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस इलेक्ट्रिक को लॉन्च था जिसकी सिर्फ 27 दिन में ही 2,100 यूनिट की बुकिंग प्राप्त कर ली गई थी।

एमजी मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी जी10 एमपीवी, टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

भारतीय कार बाजार में नई कंपनी किया मोटर्स ने भी अपनी प्रीमियम एमपीवी कार्निवल को लॉन्च कर दिया है। फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में यह एमपीवी बजार में मौजूद कई एमपीवी कारों को पीछे छोड़ देती है।

एमजी मोटर्स ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी जी10 एमपीवी, टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को देगी टक्कर

देखना यह है कि एमपीवी सेगमेंट में बढ़ते प्रतिस्पर्धा के बीच एमजी जी10 कितनी जगह बनाएगी और बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली टोयोटा इनोवा और मारुति अर्टिगा को कैसे चुनौती देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New MG MPV spy pics India testing ahead of Auto Expo 2020 debut. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X