MG Hector Plus Price Hiked: एमजी हेक्टर प्लस की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी 6-सीटर एसयूवी एमजी हेक्टर प्लस को जुलाई 2020 में भारतीय बाजार में उतारा था। इस कार को कंपनी ने 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इस कार के सभी वैरिएंट की कीमत में इजाफा कर दिया है।

MG Hector Plus Price Hiked: एमजी हेक्टर प्लस की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

कंपनी ने नई एमजी हेक्टर प्लस के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये से 46,000 रुपये तक का इजाफा किया है। जहां इस कार का बेस वैरिएंट स्टाइल (1.5 पैट्रोल एमटी) 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा था।

MG Hector Plus Price Hiked: एमजी हेक्टर प्लस की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

अब इसकी कीमत में 25,000 रुपये का इजाफा हुआ है और इसकी कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसके टॉप पेट्रोल वैरिएंट शार्प (1.5 पेट्रोल - हाइब्रिड एमटी) को 17.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा था, वहीं अब इसकी कीमत में 10,000 रुपये का इजाफा कर दिया गया है।

MG Hector Plus Price Hiked: एमजी हेक्टर प्लस की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

अब इस वैरिएंट की कीमत 17.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसके डीजल बेस वैरिएंट स्टाइल (2.0 डीजल एमटी) को 14.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत में 46,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

MG Hector Plus Price Hiked: एमजी हेक्टर प्लस की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

अब इसकी कीमत 14.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। एमजी हेक्टर प्लस के टॉप डीजल वैरिएंट शार्प (2.0 डीजल एमटी) की बात करें तो इस वैरिएंट को 18.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत में 15,000 रुपये का इजाफा किया गया है।

MG Hector Plus Price Hiked: एमजी हेक्टर प्लस की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत
Variant Hector Plus Launch Price Hector Plus New Price Difference
Style (1.5P MT) ₹13.49 Lakh ₹13.74 Lakh ₹25,000
Smart (1.5P AT) ₹16.65 Lakh ₹16.70 Lakh ₹5,000
Sharp (1.5P AT) ₹18.21 Lakh ₹18.36 Lakh ₹15,000
Sharp (1.5P-Hybrid MT) ₹17.29 Lakh ₹17.39 Lakh ₹10,000
Style (2.0D MT) ₹14.44 Lakh ₹14.90 Lakh ₹46,000
Super (2.0D MT) ₹15.65 Lakh ₹15.70 Lakh ₹5,000
Smart (2.0D MT) ₹17.15 Lakh ₹17.20 Lakh ₹5,000
Sharp (2.0D MT) ₹18.54 Lakh ₹18.69 Lakh ₹15,000
MG Hector Plus Price Hiked: एमजी हेक्टर प्लस की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

कंपनी अब इस वैरिएंट को 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार के स्मार्ट (1.5 पेट्रोल एटी), सुपर (2.0 डीजल एमटी) और स्मार्ट (2.0 डीजल एमटी) वैरिएंट की कीमत में सबसे कम 5,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

MG Hector Plus Price Hiked: एमजी हेक्टर प्लस की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी बढ़ी कीमत

एमजी हेक्टर प्लस को दो इंजन विकल्प 1.5-ली. टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-ली. डीजल इंजन में पेश किया गया है। जहां टर्बो पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है, वहीं डीजल इंजन 170 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New MG Hector Plus Price Hiked Up To 46000 Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 25, 2020, 13:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X