मारुति विटारा ब्रेजा 2020: जानिए सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत की जानकारी

नई मारुति विटारा ब्रेजा के अलग-अलग वैरिएंट को लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल होंगे और आप यह सोच रहे होंगे इनमे से कौन सा वैरिएंट आपके लिए सही है। यहां हम आपकी इसी परेशानी को दूर कर रहे हैं और आपके लिए लाए हैं ब्रेजा के सभी वैरिएंट के बारे में विस्तृत जानकारी:

मारुति विटारा ब्रेजा 2020: जानिए सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत की जानकारी

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के विभिन्न वैरिएंट की कीमत कुछ इस प्रकार है:

Lxi Rs 7.34 Lakh
Vxi Rs 8.35 Lakh
Vxi AT Rs 9.75 Lakh
Zxi Rs 9.10 Lakh
Zxi AT Rs 10.50 Lakh
Zxi+ Rs 9.75 Lakh
Zxi+ AT Rs 11.15 Lakh
Zxi+ AT Dual Tone Rs 11.40 Lakh

मारुति विटारा ब्रेजा के डीजल इंजन को बंद कर नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में उतारा गया है। यह इंजन 105 बीएचपी पॉवर और 138 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। नए विटारा ब्रेजा को 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। नए विटारा ब्रेजा को छह नए रंगों के साथ टॉप वैरिएंट में ड्यूल-टोन रंग विकल्प में लाया गया है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2020: जानिए सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत की जानकारी

1. मारुति विटारा ब्रेजा एल

यह विटारा ब्रेजा की बेस वैरिएंट है और सबसे किफायती कार है। इस वैरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है। कार बजेट रेंज में पेश की गई है इसलिए इसमें कस्टमाइजेसन किया जा सकता है।

कार में एलईडी पार्किंग लाइट, हैलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स,16-इंच स्टील व्हील्स (सेंटर कैप के साथ), रूफ एंड स्पॉइलर, एलईडी टेललैंप्स मिलते हैं। कार के इंटीरियर में सेंट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट की, टिल्ट एडजस्ट स्टीयरिंग, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, चार पावर विंडो मिलते हैं।

मारुति विटारा ब्रेजा 2020: जानिए सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत की जानकारी

2. मारुति विटारा ब्रेजा वी

मारुति विटारा ब्रेजा वी के ऑटोमेटिक वैरिएंट और मैन्युअल वेरिएंट की कीमत क्रमशः 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 8.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कार में फुल-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, रूफ रेल्स (ब्लैक), व्हील कवर, इलेक्ट्रिक फोल्ड रियर-व्यू मिरर मिलते हैं। इसके अलावा रियर डिफॉगर, ऑडियो के लिए स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मारुति विटारा ब्रेजा 2020: जानिए सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत की जानकारी

3. मारुति विटारा ब्रेजा जेड

विटारा ब्रेजा जेड के ऑटोमेटिक और मैन्युअल वैरिएंट की कीमत कीमत क्रमशः 10.50 लाख रुपये और 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कार में गनमेटल ग्रे रेंज के रूफ रेल्स, 16-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील, सिल्वर स्किड प्लेट गार्निश, रियर वॉश / वाइपर मिलता है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2020: जानिए सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत की जानकारी

इसके अलावा कार में एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, 60:40 स्प्लिट रियर सीटें, पियानो ब्लैक एक्सेंट (साइड वेंट + सेंटर कंसोल), पार्सल ट्रे, रियर सीट आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर मिलता है। कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, वॉयस कमांड मिलता है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2020: जानिए सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत की जानकारी

4. मारुति विटारा ब्रेजा जेड प्लस

विटारा ब्रेजा जेड प्लस ही सिर्फ ऐसा वैरिएंट है जो ड्यूल-टोन रंग विकल्प में उपलब्ध है। ब्रेजा जेड प्लस के ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स मॉडल की कीमत क्रमशः 11.15 लाख रुपये और 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2020: जानिए सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत की जानकारी

कार में 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी फॉग लैंप, डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलता है। इसके साथ सेफ्टी फीचर में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।

मारुति विटारा ब्रेजा 2020: जानिए सभी वैरिएंट के फीचर्स, कीमत की जानकारी

इंटीरियर में फ्रंट स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट, 6-स्पीकर्स, ऑटो वाइपर, ऑटो हेडलैंप फीचर, ऑटो रियर व्यू मिरर, लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड अपर ग्लोव बॉक्स मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Maruti Vitara Brezza variant wise features details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X