New Maruti Celerio Interior: नई मारुति सेलेरियो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

नई मारुति सेलेरियो को लगातार टेस्ट किया जा रहा है लेकिन पहली बार इसके इंटीरियर की जानकारी सामने आई है। नई मारुति सेलेरियो को नये डिजाईन के साथ लाया जा रहा है, हालाँकि इस दौरान इसे पूरी तरह से ढका गया था।

New Maruti Celerio Interior: नई मारुति सेलेरियो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

नई मारुति सेलेरियो में एक पूरी तरह से नए इंटीरियर को देखा जा सकता है, इस कार में नया सेंटर कंसोल, दो कप होल्डर के साथ व सेंट्रल पर फ्रंट पॉवर इंडो स्विच दिया गया है। साथ ही सेंट्रल कंसोल में 12 वाल्ट का पॉवर सॉकेट दिया गया है।

New Maruti Celerio Interior: नई मारुति सेलेरियो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

वहीं इंस्ट्रूमेंट कंसोल पहले मॉडल से मिलता जुलता है। इसमें आल ब्लैक इंटीरियर रखा गया है, इसके साथ ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखा जा सकता है। इसके 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल नहीं दिया गया है।

New Maruti Celerio Interior: नई मारुति सेलेरियो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

नई मारुति सेलेरियो में कुछ नए फीचर्स व उपकरण दिए जाने हैं, जिसकी अधिक जानकारी आने वाले दिनों में सामने आ सकती है। कंपनी इस कार को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार करने वाली है जिस पर एस-प्रेसो व वैगनआर को तैयार किया गया है।

New Maruti Celerio Interior: नई मारुति सेलेरियो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

यह नई मॉडल वर्तमान मॉडल के मुकाबले आकार में बड़ी होने वाली है, इसके साथ ही बड़ी डायमीटर व्हील दी जा सकती है। इसके सामने हिस्से में कई बदलाव किये गये हैं, इसमें पतला ग्रिल और एडजस्टेबल ओआरवीएम दिया गया है।

New Maruti Celerio Interior: नई मारुति सेलेरियो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

इस नये मॉडल को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान फरवरी में दिखाया था, ऐसे में इस त्योहारी सीजन में कंपनी द्वारा एक नए विकल्प के रूप में इस मॉडल को लाये जाने की बात चल रही थी। कंपनी अब इस मॉडल को अगले साल ला सकती है।

New Maruti Celerio Interior: नई मारुति सेलेरियो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

नई सेलेरियो को 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प में उतारा जा सकता है। नई सेलेरियो में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प में दिया जा सकता है। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाना है।

New Maruti Celerio Interior: नई मारुति सेलेरियो के इंटीरियर की जानकारी आई सामने

नई मारुति सेलेरियो को अब अगले साल के शुरुआत में लाया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इस दीवाली सेलेरियो के स्पेशल एडिशन को उतारा था, इसे ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है।

Source: 91Wheels

Most Read Articles

Hindi
English summary
Next-gen Maruti Celerio interiors spied. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 18, 2020, 12:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X