New Mahindra XUV500 Spied Testing: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

देश भर में लॉकडाउन के खत्म होते ही महिंद्रा ने नेक्स्ट जनरेशन एक्सयूवी500 की टेस्टिन शुरू कर दी है। हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी500 के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह मॉडल पूरी तरह से ढकी हुई देखी गई है। इसके पहले भी कई बार इस कार के टेस्टिंग प्रोटोटाइप को देखा गया है। नए मॉडल को मॉडिफाइड मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है।

New Mahindra XUV500 Spied Testing: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

रशलेन ने कार की स्पाई तस्वीरें जारी की हैं। मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर कार को एक ही चैसी पर तैयार किया जाता है जिससे ढांचे की मजबूती बढ़ जाती है। कार के इंटीरियर की तस्वीरें भी पहले सामने आ चुकी हैं, इंटीरियर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ फ्री स्टैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

New Mahindra XUV500 Spied Testing: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

कार में बड़ा मल्टी-इन्फॉर्मेशन-डिस्प्ले, डिजिटल/एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डी-कट स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है। जानकारी के अनुसार कार का डैशबोर्ड काफी प्रीमियम क्वालिटी के सॉफ्ट-टच प्लास्टिक से बनाया जाएगा। कार में दिए गए अन्य इंस्ट्रूमेंट और उपकरणों की क्वालिटी भी काफी प्रीमियम होगी। नए एक्सयूवी 500 में ड्यूल-टोन क्लाइमेट जोन फीचर भी दिया जाएगा जो फिलहाल एक्सयूवी 300 में दिया जा रहा है।

MOST READ: Mahindra's New Digital Service Scheme:पर्यावरण संरक्षण के लिए महिंद्रा ने शुरु किया यह अभियान, जानेंMOST READ: Mahindra's New Digital Service Scheme:पर्यावरण संरक्षण के लिए महिंद्रा ने शुरु किया यह अभियान, जानें

New Mahindra XUV500 Spied Testing: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

फ्रंट सीटों पर बेहतर साइड बोलस्टरिंग दिए जा सकते हैं, जोकि ड्राइवर को आरामदायक सीटिंग प्रदान करेंगे। बीच की सीटें काफी आरामदायक होंगी और अधिक लेगरूम प्रदान करेंगी। इन सीटों को आगे-पीछे स्लाइड करने की सुविधा दी जाएगी, जिससे पीछे की सीटों को जरूरत के अनुसार अधिक लेगरूम मिल सके। नई एक्सयूवी 500 में लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा जिससे यह पुराने एक्सयूवी 500 से ज्यादा लंबी होगी और इसमें पिछली सीट पर अधिक लेगरूम उपलब्ध होगा।

New Mahindra XUV500 Spied Testing: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

एक्सयूवी500 के अंतिम सीटों में भी एयर कंडीशनिंग की सुविधा दी जाएगी जिसे सुविधा अनुसार कंट्रोल किया जा सकेगा। रियर क्वाटर ग्लास को बड़ा रखा जाएगा जिससे पीछे की सीट में ज्यादा स्पेस का अनुभव हो सके।

MOST READ: 2020 Mahindra Thar Bookings Open: नई महिंद्रा थार की बुकिंग हुई शुरू, जाने कब होगी लॉन्चMOST READ: 2020 Mahindra Thar Bookings Open: नई महिंद्रा थार की बुकिंग हुई शुरू, जाने कब होगी लॉन्च

New Mahindra XUV500 Spied Testing: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

एक्सटीरियर की बात करें तो नई एक्सयूवी 500 में टेंसिल स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा जो पहले के मुकाबले कयदा मजबूत और हल्का होगा। नेक्स्ट-जनरेशन एक्सयूवी 500 में नया सस्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है।

New Mahindra XUV500 Spied Testing: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

नेक्स्ट जनरेशन एक्सयूवी 500 को नए बीएस6 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है जो पहले के मुकाबले अधिक शक्तिशाली होगा। यह इंजन 185 बीएचपी पॉवर उत्पन्न कर सकता है। एक्सयूवी 500 में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमेटिक का भी विकल्प दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Mahindra XUV500 spied testing in Chennai ahead of India launch details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X