2020 Mahindra Thar Accessories: नई महिंद्रा थार ब्रोशर के माध्यम से एक्सेसरीज की जानकारी आई सामने

नई महिंद्रा थार को भारत में 2 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है, उसके पहले इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। थार की अधिकतर जानकारियां सामने आ गयी है लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, अब लॉन्च से पहले ब्रोशर के माध्यम से इसकी अधिकारिक एक्सेसरीज की जानकारी सामने आ गयी है।

new-mahindra-thar-official-accessories-revealed-details

2020 महिंद्रा थार को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए एक्सटीरियर स्टाइल पैक, इंटेंस क्रोम पैक, क्लैडिंग, क्रोम अपिल्क्स, रेन वाईजर, बॉडी डेकल आदि दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहक को सीट कवर, स्टीयरिंग कवर, लेमिनेशन मैट, मैग्नेटिक सनशेड जैसी वैकल्पिक एक्सेसरीज दी जायेगी।

new-mahindra-thar-official-accessories-revealed-details

एक्सटर्नल स्टाइल पैक में फ्रंट ग्रिल एडऑन दिया जाएगा। इसके ओआरवीएम एप्लिक, फ्रंट बम्पर क्लैडिंग, बम्पर एयर डैम, व्हील आर्क्स क्लैडिंग, टेल लैंप अलिप्क तथा साइड व शोल्ड अप्लिक दिया जाएगा। वहीं इंटेंस क्रोम पैक वाहन में सभी तरफ क्रोम अप्लिक दिया जाएगा, जिसमें फ्रंट मार्किट लैंप, डोर हैंडल, हेडलैंप, फोग लैंप आदि शामिल है।

new-mahindra-thar-official-accessories-revealed-details

अन्य एक्सेसरीज की बात करें तो बग डिफ्लेक्टर, साइड डोर क्लैडिंग, हेडलैंप अलिप्क, साइड बॉडी डेकल, 18 इंच अलॉय व्हील, अलॉय व्हील रिंग, स्टीयरिंग व्हील कवर, फ्लोर लैमिनेशन मैट आदि शामिल है। इसके साथ ही दूसरी पंक्ति के लिए एक्स्ट्रा सेट स्पीकर, फ्लैप मडगार्ड, एएक्स सीरिज के लिए कीलेस एंट्री आदि का विकल्प दिया जाएगा।

new-mahindra-thar-official-accessories-revealed-details

महिंद्रा थार को अलग प्रकार के ग्रिल के साथ देखा गया है, जिसे बाद में एक विकल्प के रूप में लाया जा सकता है। इसके साथ ही कई जगह पर ग्रिल का काम शुरू कर दिया गया है। नई महिंद्रा थार को दो ट्रिम एएक्स व एलएक्स में लाया जा रहा है।

new-mahindra-thar-official-accessories-revealed-details

दोनों ही एएक्स व एलएक्स में समान इंजन विकल्प दिया जाएगा। इसे नए पेट्रोल व अपग्रेडेड डीजल इंजन के साथ लाया गया है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल व 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसका नया 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी का पॉवर तथा 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

new-mahindra-thar-official-accessories-revealed-details

वहीं इसका 2.2 लीटर डीजल इंजन 130 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें नया 6 स्पीड मैन्युअल व टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह लॉन्च के बाद देश की सबसे सस्ती फोर व्हील ड्राइव सिस्टम वाली एसयूवी हो सकती है। इस सिस्टम को 2 हाई, 4 हाई व 4 लो में रखा जा सकता है।

new-mahindra-thar-official-accessories-revealed-details

इसके डिजाईन में बड़े बदलाव किये गये हैं, इसमें सात स्लैट ग्रिल देखनें को मिलते हैं। सामने हिस्से में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, पीछे हिस्से में एलईडी टेललाइट दिया गया है। इस ऑफ-रोड एसयूवी में 226 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है तथा इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 650 मिमी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 Mahindra Thar Accessories Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 15, 2020, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X