Kia Seltos Gravity Variant Unveiled: किया मोटर्स ने सेल्टॉस ग्रैविटी वैरिएंट का किया खुलासा

कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने कोरियन बाजार के लिए अपनी एसयूवी किया सेल्टॉस के 2021 मॉडल अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस नई कार में पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं और साथ ही एक नया टॉप-एंड वैरिएंट 'ग्रैविटी' का खुलासा किया है।

Kia Seltos Gravity Variant Unveiled: किया मोटर्स ने सेल्टॉस ग्रैविटी वैरिएंट का किया खुलासा

कंपनी ने नई किया सेल्टॉस ग्रैविटी में अंदर और बाहर कई जगहों पर कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इसे सेल्टॉस के लोवर वैरिएंट ट्रेंड, प्रेस्टीज और सिग्नेचर से अलग बनाते हैं। इस कार के अगले हिस्से में हॉट-स्टैम्प्ड क्रोम-स्टडेड फ्रंट ग्रिल लगाई गई है।

Kia Seltos Gravity Variant Unveiled: किया मोटर्स ने सेल्टॉस ग्रैविटी वैरिएंट का किया खुलासा

इसके अलावा इसके नए 18-इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही इस कार के विंग मिरर्स, डोर गार्निश और स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिश दी गई है। सेल्टॉस ग्रैविटी के इंटीरियर की बात करें तो इसमे एक्सक्लूसिव तौर पर ग्रे कलर स्कीम दी गई है।

Kia Seltos Gravity Variant Unveiled: किया मोटर्स ने सेल्टॉस ग्रैविटी वैरिएंट का किया खुलासा

अब चूंकि सेल्टॉस ग्रैविटी को कोरियन, यूएस और रसियन स्पेक के आधार पर डिजाइन किया गया है, इसलिए इसमें राइट-हैंड ड्राइव विकल्प दिया गया है। इसके राइट-हैंड ड्राइव वर्जन में इंस्ट्रूमेंट बाइनकल और टच स्क्रीन को कन्ज्वाइंड हाउसिंग में रखा गया है।

Kia Seltos Gravity Variant Unveiled: किया मोटर्स ने सेल्टॉस ग्रैविटी वैरिएंट का किया खुलासा

चूंकि किया सेल्टॉस ग्रैविटी टॉप एंड वैरिएंट है कि इसके चलते कंपनी ने इसमें सुरक्षा फीचर्स का काफी ध्यान रखा है। इस कार में कोलिजन प्रिवेंशन असिस्टेंस सिस्टम और रियर पैसेंजर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एमआईडी सभी तरह ही बेल और विजिल दी गई हैं।

Kia Seltos Gravity Variant Unveiled: किया मोटर्स ने सेल्टॉस ग्रैविटी वैरिएंट का किया खुलासा

कंपनी ने इस कार में 10.25-इंच की टच स्क्रीन लगाई है, जिसमें यूवीओ कनेक्टेड कार टेक तकनीक इस्तेमाल की गई है। इसके अलावा इस कार में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एयरकंडीशनर, रिमोट इंजन स्टार्ट और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Kia Seltos Gravity Variant Unveiled: किया मोटर्स ने सेल्टॉस ग्रैविटी वैरिएंट का किया खुलासा

इंजन की बात करें तो इसमें कोरियन बाजार में मौजूद सेल्टॉस के ही 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। जहां इसके टर्बो पेट्रोल इंजन 174 बीएचपी की पॉवर देता है, वहीं इसका डीजल इंजन 134 बीएचपी की पॉवर देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Kia Seltos Gravity Variant Unveiled Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X