Jeep Wrangler Rubicon 392 Unveiled: जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का खुलासा, यह है सबसे दमदार एसयूवी

जीप को दमदार एसयूवी के उत्पादन के लिए जाना जाता है। इसी प्रथा को जारी रखते हुए जीप ने अपनी नई दमदार जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का खुलासा कर दिया है। इस ऑफ-रोड एसयूवी की सबसे खास बात इसका इंजन है। कंपनी ने इस एसयूवी में 6.4-लीटर का वी8 इंजन लगाया है।

Jeep Wrangler Rubicon 392 Unveiled: जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का खुलासा, यह है सबसे दमदार एसयूवी

आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का टीजर जारी किया था, अब कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया है। डिजाइन की बात करें तो यह स्टैंडर्ड रैंगलर रुबिकॉन जैसी ही दिखाई देती है, लेकिन यह उससे कहीं ज्यादा ताकतवर है।

Jeep Wrangler Rubicon 392 Unveiled: जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का खुलासा, यह है सबसे दमदार एसयूवी

इसके अलावा जहां इसके मौजूदा वैरिएंट में रेड और ब्लू एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है, वहीं इस नए वैरिएंट में ब्रॉन्ज एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अपडेट्स को को टॉप-अप करने के लिए कंपनी ने इसमें ऑफ-रोड आधारित ब्रॉन्ज व्हील लगाए हैं।

Jeep Wrangler Rubicon 392 Unveiled: जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का खुलासा, यह है सबसे दमदार एसयूवी

यहां तक कि कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी मौजूदा मॉडल से ज्यादा अलग नहीं बनाया है। हालांकि इसकी सीटों पर ब्रॉन्ज स्टिचिंग दी गई है और रुबिकॉन 392 की बैजिंग दी गई है। कंपनी ने इस एसयूवी में 11 अतिरिक्त स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं, जो अन्य वैरिएंट में ऑप्शनल दिए गए हैं।

Jeep Wrangler Rubicon 392 Unveiled: जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का खुलासा, यह है सबसे दमदार एसयूवी

इन फीचर्स में लेदर इंटीरियर, बॉडी कलर हार्ड टॉप व फ्लेयर्स, एलईडी लाइटिंग, रिमोट प्रॉक्सिमिटी एंट्री और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को साल 2021 में बाजार में उतारा जाएगा।

Jeep Wrangler Rubicon 392 Unveiled: जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का खुलासा, यह है सबसे दमदार एसयूवी

जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का यह नाम इसके इंजन की वजह से रखा गया है। कंपनी ने इस कार में 6.4-लीटर का ‘392 हेमी' एनए वी8 इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 450 बीएचपी की पॉवर और 610 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Jeep Wrangler Rubicon 392 Unveiled: जीप रैंगलर रुबिकॉन 392 का खुलासा, यह है सबसे दमदार एसयूवी

कंपनी ने इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। इस गियरबॉक्स को कार के एक्सेल से जोड़ा गया है, जो कि सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। बता दें कि इस इंजन का इस्तेमाल एफसीए ग्रुप की कई कारों में किया जा चुका है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
New Jeep Wrangler Rubicon 392 Production Model Unveiled Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 19, 2020, 14:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X