जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट कंपनी की वेबसाइट में शामिल, जल्द होगी लॉन्च

नई जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट को कंपनी की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट में शामिल कर दिया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट कंपनी की वेबसाइट में शामिल, जल्द होगी लॉन्च

इस कार को पिछले माह कंपनी द्वारा पेश किया गया था। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किये गए है, इसके साथ ही इस कार के इंजन विकल्पों में भी बदलाव किया गया है।

जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट कंपनी की वेबसाइट में शामिल, जल्द होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट को पी300, पी450 औक पी575 ट्रिम में लॉन्च किया जा सकता है। इनमें से पी300 और पी450 को आरडब्ल्यूडी वैरिएंट और पी575 को एडब्ल्यूडी वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट कंपनी की वेबसाइट में शामिल, जल्द होगी लॉन्च

इनके इंजन क्षमता की बात करें तो पी300 ट्रिम में 4 सिलेंडर का इंजन लगाया जा सकता है, जो कि 296 बीएचपी का पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट कंपनी की वेबसाइट में शामिल, जल्द होगी लॉन्च

वहीं पी450 ट्रिम में 8 सिलेंडर का इंजन लगाया जा सकता है, जो कि 443 बीएचपी का पॉवर और 580 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है और पी575 में भी 8 सिलेंडर का इंजन लगाया जा सकता है।

जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट कंपनी की वेबसाइट में शामिल, जल्द होगी लॉन्च

लेकिन पी575 ट्रिम का इंजन 567 बीएचपी का पॉवर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इन तीनों जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट ट्रिम में 8 स्पीड का ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट कंपनी की वेबसाइट में शामिल, जल्द होगी लॉन्च

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट को एक नया डिजाइन दिया गया है। इसके सामने के हिस्से में कई बदलाव किए गए है, जिनमें नई हेडलाइट, नई ग्रिल, नई और बड़ा एयर वेन्ट, बोनट पर नया एयर इनटेक और एक लिप स्पॉइलर लगाया गया है।

जगुआर एफ-टाइप फेसलिफ्ट कंपनी की वेबसाइट में शामिल, जल्द होगी लॉन्च

वहीं पिछले हिस्से की बात करें तो यहां पर नई एलईडी टेललाइट लगाई गई है। इसके साथ ही स्पोर्टी डिफ्यूजर और ट्रिम के अनुसार इसके एक्जॉस्ट पर वेयरिंग का डिजाइन दिया गया है। इसके अंदर 12.3 इंच का डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जगुआर #jaguar
English summary
New Jaguar F-type india launch soon listed on official website, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X