New Hyundai i20 Vs Tata Altroz: नई हुंडई आई20 बनाम टाटा अल्ट्रोज: इंजन विकल्प अनुसार कीमत तुलना

नई हुंडई आई20 को हाल ही में एक नए अवतार में लाया गया है जिस वजह से इसकी कीमत में भी बदलाव आया है, वहीं इस सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज एक लोकप्रिय विकल्प है, दोनों ही ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ आते हैं। आज हम आपके लिए इन दोनों प्रीमियम हैचबैक की तुलना लेकर आये हैं।

New Hyundai i20 Vs Tata Altroz Price Comparison: नई हुंडई आई20 बनाम टाटा अल्ट्रोज कीमत तुलना

नई हुंडई आई20 को कुल चार वैरिएंट मैग्ना, स्पोर्टज, एस्टा व एस्टा (O) के विकल्प में लाया गया है, यह तीन इंजन विकल्प पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल व डीजल में उपलब्ध है। टाटा अल्ट्रोज भी कुल चार वैरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी व एक्सजेड में उपलब्ध है लेकिन यह सिर्फ दो इंजन विकल्प पेट्रोल व डीजल में उपलब्ध है।

New Hyundai i20 Vs Tata Altroz Price Comparison: नई हुंडई आई20 बनाम टाटा अल्ट्रोज कीमत तुलना

शुरूआती कीमत

नई हुंडई आई20 की शुरूआती कीमत 6.79 लाख रुपये है जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल, 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के लिए हैं। टाटा अल्ट्रोज की शुरूआती कीमत 5.44 लाख रुपये हैं, यह इस प्रीमियम हैचबैक के पेट्रोल, मैन्युअल गियरबॉक्स के लिए हैं। ऐसे में अल्ट्रोज अपने प्रतिस्पर्धी से 1.35 लाख रुपये सस्ती है।

New Hyundai i20 Vs Tata Altroz Price Comparison: नई हुंडई आई20 बनाम टाटा अल्ट्रोज कीमत तुलना

पेट्रोल वैरिएंट

नई हुंडई आई20 पेट्रोल के साथ मैन्युअल व आईवीटी में भी उपलब्ध है, पेट्रोल-आईवीटी, स्पोर्टज वैरिएंट में 8.59 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है, जो कि मैन्युअल एस्टा (O) के लिए 9.19 लाख रुपये अधिकतम तक जाती है। अल्ट्रोज सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है और टॉप वैरिएंट एक्सजेड अर्बन के लिए 7.89 लाख रुपये तक जाती है।

New Hyundai i20 Vs Tata Altroz Price Comparison: नई हुंडई आई20 बनाम टाटा अल्ट्रोज कीमत तुलना

डीजल वैरिएंट

नई हुंडई आई20 डीजल के साथ 6 स्पीड मैन्युअल में उपलब्ध है, यह मैग्ना वैरिएंट के लिए 8.19 लाख रुपये से शुरू होकर 10.59 लाख रुपये तक जाती है। हालाँकि यह एस्टा वैरिएंट में उपलब्ध नहीं है। टाटा अल्ट्रोज डीजल सिर्फ मैन्युअल के साथ उपलब्ध हैअ और यह एक्सई वैरिएंट के लिए 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.09 लाख रुपये तक, एक्सजेड वैरिएंट के लिए जाती है।

New Hyundai i20 Vs Tata Altroz Price Comparison: नई हुंडई आई20 बनाम टाटा अल्ट्रोज कीमत तुलना

डीजल के विकल्प में भी अल्ट्रोज बाजी मार जाती है, जहाँ शुरूआती वैरिएंट में 1.2 लाख रुपये का अंतर है वह टॉप स्पेक के लिए बढ़कर 1.5 लाख रुपये तक हो जाती है। दोनों में 1.5 लीटर इंजन लगाया गया है तथा यह डीजल टॉप स्पेक इस प्रीमियम हैचबैक की सबसे अधिक कीमत है।

New Hyundai i20 Vs Tata Altroz Price Comparison: नई हुंडई आई20 बनाम टाटा अल्ट्रोज कीमत तुलना

टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट

नई हुंडई आई20 टर्बो इंजन, आईएमटी व 7 डीसीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है जो स्पोर्टज के 8.79 लाख रुपये से शुरू होकर एस्टा (O) के लिए 11.17 लाख रुपये तक जाती है, जो कि इसकी अधिकतम कीमत भी है। वहीं टाटा अल्ट्रोज वर्तमान में टर्बो इंजन विकल्प में उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे जल्द ही लाया जाना है।

New Hyundai i20 Vs Tata Altroz Price Comparison: नई हुंडई आई20 बनाम टाटा अल्ट्रोज कीमत तुलना

टाटा अल्ट्रोज के टर्बो पेट्रोल को टेस्ट करते भी देखा जा चुका है। टाटा अल्ट्रोज कीमत के लिहाज से एक वाजिब विकल्प है लेकिन यदि आप थोड़े से अधिक बजट के साथ ढेर सारे फीचर्स चाहते हैं तो नई हुंडई आई20 बेहतर विकल्प है, इसके साथ ही इसमें टर्बो पेट्रोल का भी विकल्प मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai i20 Vs Tata Altroz Price Comparison. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 16, 2020, 16:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X