New Hyundai i20 Modification: नई हुंडई आई20 को मॉडिफाई कर लगवाया नया अलॉय, देखें

नई हुंडई आई20 की डिलीवरी शुरू की जा चुकी है और कुछ लोग तो इसे अभी से मॉडिफाई कराने में लग गये हैं। नई हुंडई आई20 को बेहद स्पोर्टी अवतार में लाया गया है जिसे और भी आकर्षक बनाने के लिए एक ओनर ने इस कार में 17 इंच के अलॉय व्हील लगाये हैं। इसके बाद नई हुंडई आई20 और भी शानदार लग रही है।

New Hyundai i20 Modification: नई हुंडई आई20 को मॉडिफाई कर लगवाया नया अलॉय, देखें

नई हुंडई आई20 को लोगों से बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, जिस वजह से इसे 10,000 बुकिंग पहले ही प्राप्त हो चुकी है। ऐसे में बढ़ती लोकप्रियता के बीच इसे मॉडिफाई कराया जाना आश्चर्यजंक नहीं लगता है, हालाँकि सिर्फ इसके व्हील को मॉडिफाई कराया गया है ताकि इसे स्पोर्टी लुक को निखारा जा सके।

New Hyundai i20 Modification: नई हुंडई आई20 को मॉडिफाई कर लगवाया नया अलॉय, देखें

2020 हुंडई आई20 में यह 17 इंच अलॉय व्हील, विक्टर व्हील के है, इसे केबी टायर्स द्वारा लगाया गया है। केबी टायर्स, लुधियाना, पंजाब स्थित कस्टम गैराज है जो टायर व रिम्स में पारंगत है। यह मल्टी स्पोक आफ्टरमार्किट व्हील बेहद शानदार लगते हैं और इस हैचबैक के स्पोर्टी लुक के साथ बखूबी जमते हैं, इससे अलग नहीं लगते हैं।

New Hyundai i20 Modification: नई हुंडई आई20 को मॉडिफाई कर लगवाया नया अलॉय, देखें

कहा जा सकता है कि यह देश की पहली मॉडिफाई की गयी नई हुंडई आई20 है। इस मॉडल को सफेद रंग में रखा गया है और रिम्स बिल्कुल कार से मैच होते हैं। हालाँकि इस अलॉय व्हील को लगाने में कितना अतिरिक्त खर्चा आया है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। इसमें सामान्य तौर पर 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, टॉप स्पेक वैरिएंट पर दिए जाते हैं।

New Hyundai i20 Modification: नई हुंडई आई20 को मॉडिफाई कर लगवाया नया अलॉय, देखें

2020 हुंडई आई20 को 6.79 लाख रूपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। नई हुंडई आई20 को कुल चार वैरिएंट में लाया गया है, इसमें मैग्ना, स्पोर्टज, एस्टा व एस्टा (O) शामिल है, इसके टॉप स्पेक ट्रिम की कीमत 11.17 लाख रुपये रखी गयी है। आई20 को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में लाया गया है।

New Hyundai i20 Modification: नई हुंडई आई20 को मॉडिफाई कर लगवाया नया अलॉय, देखें

हला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी क पॉवर प्रदान करता है। इसमें डीसीटी व छह स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरी 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड इंजन है जो ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 88 बीएचपी तथा व पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 83 बीएचपी का पॉवर प्रदान करती है।

New Hyundai i20 Modification: नई हुंडई आई20 को मॉडिफाई कर लगवाया नया अलॉय, देखें

तीसरा एक 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। नई हुंडई आई20 भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो, होंडा जैज जैसे मॉडलों को टक्कर दे रही है। इस त्योहारी सीजन में इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है यह देखनें लायक होगा।

New Hyundai i20 Modification: नई हुंडई आई20 को मॉडिफाई कर लगवाया नया अलॉय, देखें

हुंडई ने दिवाली से पहले कुछ चुनिंदा शहरों में स्पेशल सर्विस कैंप लगाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस सर्विस कैंप को 6 से 12 नवंबर तक लगाया जा रहा है। इस कैंप में कारों की सर्विसंग कराने पर कई तरह के ऑफर व डिस्काउंट दिए जाएंगे। सर्विस कैंप में कार सर्विसिंग का शुल्क 263 रुपये के न्यूनतम राशि से शुरू किया गया है।

Image Courtesy: KB TYRES

Most Read Articles

Hindi
English summary
New-Gen Hyundai i20 Gets 17-Inch Alloy Wheels. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 11, 2020, 12:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X