New Hyundai i20 Mileage: नई हुंडई आई20 की माइलेज आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई हुंडई आई20 को भारत में 5 नवंबर को लॉन्च किया जाना है लेकिन उससे पहले हाल ही में इसकी बुकिंग शुरू की गयी है। नई हुंडई आई20 के इंजन व वैरिएंट की जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है, ऐसे में अब माइलेज की जानकरी भी लॉन्च के पहले सामने आ गयी है।

New Hyundai i20 Mileage: नई हुंडई आई20 की माइलेज आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई हुंडई आई20 को तीन इंजन व चार गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाया जाना है तथा इसे कुल पांच ट्रिम में उपलब्ध कराया जाना है। नई हुंडई आई20 की पेट्रोल मैन्युअल 21 किमी/लीटर, पेट्रोल सीवीटी 19.65 किमी/लीटर, टर्बो पेट्रोल आईएमटी 20 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

New Hyundai i20 Mileage: नई हुंडई आई20 की माइलेज आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

वहीं नई हुंडई आई20 की टर्बो पेट्रोल डीसीटी 20.28 किमी/लीटर तथा डीजल मैन्युअल सबसे अधिक 25 किमी/लीटर की माइलेज प्रदान करती है। जहाँ डीजल मैन्युअल सबसे अधिक माइलेज देता है, वहीं पेट्रोल सीवीटी सबसे कम माइलेज प्रदान करता है।

1.2-litre petrol 1.0-litre turbo-petrol 1.5-litre diesel
Power 83PS 120PS 100PS
Torque 114Nm 172Nm 240Nm
Transmission 5-speed MT/CTV 6-speed iMT / 7-speed DCT 6-speed MT

MOST READ: सर्दियों में कम पैसे खर्च कर कैसे रखें अपनी कार का ख्याल?

New Hyundai i20 Mileage: नई हुंडई आई20 की माइलेज आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई हुंडई आई20 को मैग्ना, स्पोर्टज, एस्टा, एस्टा (O) वैरिएंट तथा छह मोनोटोन व दो डुअलटोन रंग विकल्प में उपलब्ध है। नई हुंडई आई20 की बुकिंग 21,000 रुपये देकर कंपनी की वेबसाईट व डीलरशिप पर जाकर कराई जा सकती है।

New Hyundai i20 Mileage: नई हुंडई आई20 की माइलेज आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

इंजन की बात करें तो इस कार को तीन इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। आई20 के अलग-अलग वैरिएंट में इंजन के अनुसार मैन्युअल, आईएमटी, डीसीटी व आईवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

New Hyundai i20 Mileage: नई हुंडई आई20 की माइलेज आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई हुंडई एलीट आई20 में डिजिटल डायल, बोस साउंड सिस्टम, एक वाइड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लो-माउंटेड एसी वेंट, टॉगल स्विच के साथ एक कॉम्पैक्ट सेंटर कंसोल और क्रेटा-डेराइव्ड मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसके इंटीरियर को भी पहले से प्रीमियम रखा गया है।

New Hyundai i20 Mileage: नई हुंडई आई20 की माइलेज आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई हुंडई आई20 में अत्याधुनिक कनेक्टिविटी तकनीक ब्लूलिंक और वायरलेस चार्जिंग का फीचर दिया जा सकता है जो कि नए हुंडई कारों में देखनें को मिल रहा है। सुरक्षा के लिए इस कार में मल्टीपल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि दिया जाएगा।

New Hyundai i20 Mileage: नई हुंडई आई20 की माइलेज आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

नई हुंडई आई20 को 6 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया जा सकता है तथा 10 लाख रुपये तक इसकी कीमत हो सकती है। नई हुंडई आई20 भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो व होंडा जैज को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai i20 Mileage. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 29, 2020, 10:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X