2020 Hyundai i20 Engine Details: नई हुंडई आई20 दो इंजन विकल्पों के साथ हो सकती है लॉन्च

हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार 2020 हुंडई आई20 की लॉन्च का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अब इस इंतजार को खत्म करते हुए हुंडई ने नई 2020 आई20 को जर्मनी में लॉन्च कर दिया है। जर्मनी में इस कार की शुरुआती कीमत 13.6 हजार यूरो रखी गई है।

2020 Hyundai i20 Engine Details: नई हुंडई आई20 दो इंजन विकल्पों के साथ हो सकती है लॉन्च

भारतीय रुपये के अनुसार यह कीमत करीब 12.15 लाख रुपये है। यहां हम जर्मनी में लॉन्च आई20 के इंजन और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकर अंदाजा लगा सकतै हैं कि भारत में लॉन्च होने वाली नई 2020 हुंडई आई20 में क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

2020 Hyundai i20 Engine Details: नई हुंडई आई20 दो इंजन विकल्पों के साथ हो सकती है लॉन्च

जैसा कि माना जा रहा था कि नई हुंडई आई20 में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। नई आई20 के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर एमपीआई नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन दिया गया है।

2020 Hyundai i20 Engine Details: नई हुंडई आई20 दो इंजन विकल्पों के साथ हो सकती है लॉन्च

इसका 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई इंजन भारत में बेची जा रही हुंडई वेन्यू, औरा और वरना में भी इस्तेमाल किया गया है। इसका 1.2-लीटर इंजन 6,000 आरपीएम पर 83 बीएचपी की पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 118 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

2020 Hyundai i20 Engine Details: नई हुंडई आई20 दो इंजन विकल्पों के साथ हो सकती है लॉन्च

वहीं इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 6,000 आरपीएम पर 99 बीएचपी की पॉवर और 1,500 आरपीएम पर 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा इस कार में 1.0-लीटर टर्बो इंजन के साथ 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है।

2020 Hyundai i20 Engine Details: नई हुंडई आई20 दो इंजन विकल्पों के साथ हो सकती है लॉन्च
i20 Engine 1.2L MPi 1.2L T-Gdi 1.0L T-GDI 48V 1.0L T-GDI 48V
Type 4-cylinder MPi 3-cylinder Gdi 3-cylinder Gdi 3-cylinder Gdi
Turbocharged No Yes Yes Yes
Hybrid No No Yes, 48V mild-hybrid Yes, 48 V mild-hybrid
Power 84 PS 6,000 rpm 100 PS 6,000 rpm 100 PS 6,000 rpm 120 PS 6,000 rpm
Torque 118 Nm 4,000 rpm 172 Nm 1,500 rpm 172 Nm 1,500 rpm 200 Nm 2,000 rpm
Transmission 6MT 6 MT / 7 DCT 6 iMT / 7 DCT 6 iMT / 7 DCT
0-100 kmph 13.1 S 10.4 / 11.4 S 10.4 / 11.4 S 10.2 / 10.3 S
2020 Hyundai i20 Engine Details: नई हुंडई आई20 दो इंजन विकल्पों के साथ हो सकती है लॉन्च

इस सिस्टम के साथ यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 118 बीएचपी की पॉवर और 2,000 आरपीएम पर 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इसके 1.2-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

2020 Hyundai i20 Engine Details: नई हुंडई आई20 दो इंजन विकल्पों के साथ हो सकती है लॉन्च

वहीं 1.0-लीटर टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। डिजाइन की बात करें तो इस कार को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट के साथ डीआरएल दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai i20 Engine Specification India Launch Soon Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X