नई (2020) हुंडई क्रेटा: जानिये इस शानदार एसयूवी के नए अवतार से जुड़ी सभी जानकारी

हुंडई मोटर्स इंडिया ने हाल ही में नई क्रेटा को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई क्रेटा को 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। नई क्रेटा एसयूवी को नए डिजाईन, कई नए फीचर्स तथा नए उपकरण के साथ लाया गया है।

नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा को सबसे पहले भारतीय बाजार में ऑटो एक्सपो 2020 में लाया गया था। नई जनरेशन मॉडल का डिजाईन ब्रांड के ग्लोबल लाइनअप जैसे पालीसेड एसयूवी से लिया गया है।

इस एसयूवी को उतारने के साथ ही कंपनी ने इसकी सारी जानकारी साझा कर दी है। आइये जानते है नई हुंडई क्रेटा से जुड़ी उन सब चीजों के बारें में जो आपको जानना है जरुरी।

नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा: टॉप स्पीड व एक्सिलेरशन

हुंडई मोटर्स द्वारा इस एसयूवी की टॉप स्पीड व एक्सिलरेशन आधिकारिक रूप से घोषणा करनी बाकी है। हालांकि इसके प्रतिस्पर्धी किया सेल्टोस व अन्य मॉडल को ध्यान में रखते हुए उस स्तर के परफॉरमेंस की उम्मीद हम कर सकते है।

नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा की अधिकतम स्पीड 190 किमी/घंटा तक हो सकती है। एक्सिलरेशन की बात करें तो नई क्रेटा करीब 11 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकती है।

नोट: यह अभी सिर्फ जोड़े हुए काल्पनिक गणना है। टेस्टिंग के बाद, जल्द ही असल टॉप स्पीड व एक्सिलरेशन को अपडेट किया जाएगा।

नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा: पॉवर व टार्क

नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। तीनो ही इंजन बीएस6 मानक अनुसरित है तथा इन्हें किया सेल्टोस से लिया गया है।

Engine Specifications 1.5-Lire Diesel 1.5-Litre Petrol 1.4-Litre T-GDi Petrol
Displacement (cc) 1493 1497 1353
Power (bhp) 115 115 140
Torque (Nm) 250 144 242
Transmission 6MT/AT 6MT/AT 7DCT
नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

तीनों ही इंजन, किया सेल्टोस के समान पॉवर उत्पन्न करता है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी व 144 न्यूटन मीटर प्रदान करता है व इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 बीएचपी व 250 न्यूटन मीटर प्रदान करता है। वहीं इसका 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 बीएचपी व 242 न्यूटन मीटर प्रदान करता है।

तीनों ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, लेकिन टर्बो-पेट्रोल में नहीं। हुंडई ने तीनो ही इंजन में आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। इसमें 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर डीजल के साथ, 5 स्पीड आईवीटी 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ व 7 स्पीड डीसीटी टर्बो पेट्रोल के साथ दिया गया है।

नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा: माइलेज व फ्यूल टैंक क्षमता

नई हुंडई क्रेटा में सभी ट्रिम का वैरिएंट में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। हुंडई ने यह घोषणा भी की है कि इसका 1.5 लीटर पेट्रोल 16.9 किमी/लीटर का माइलेज, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल से 16.8 किमी/लीटर का माइलेज तथा 1.5 लीटर डीजल से 21.4 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा: ग्राउंड क्लियरेंस व बूट क्षमता

नई हुंडई क्रेटा को पुराने मॉडल जितने 190 मिमी की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ लाये जाने की उम्मीद है। हालांकि, बूट क्षमता में थोड़ी सी बढ़त के बाद 425 लीटर होने की उम्मीद है।

नोट: ग्राउंड क्लियरेंस व बूट क्षमता के आधिकारिक संख्या की घोषणा होना अभी बाकी है। घोषणा होने के बाद, हम इसे अपडेट कर देंगे।

नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा: आकार (लंबाई, चौड़ाई, उंचाई व व्हीलबेस)

नई हुंडई क्रेटा पुराने मॉडल के बदले थोड़ी सी बड़ी है। नई क्रेटा की लंबाई 4300 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी, ऊंचाई 1635 मिमी है। नई एसयूवी का व्हीलबेस 2610 मिमी रखा गया है।

Dimension Scale (mm)
Length 4300
Width 1790
Height 1635
Wheelbase &2610
नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा: टायर आकार व वजन

नई हुंडई क्रेटा में 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील हायर वैरिएंट में लगाये गए है। लोवर मॉडल में छोटे 16 इंच के स्टील रिम्स लगाये गए है। लोवर मॉडल में 205/65 आर16 प्रोफाइल के टायर व हायर मॉडल में 215/60 आर17 प्रोफाइल के टायर लगाये गये है।

वजन की बात करें तो, हुंडई ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हम उम्मीद करते है इसका वजन 1300 किलोग्राम से 1400 किलोग्राम तक हो सकता है।

नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा: वैरिएंट व कीमत

नई हुंडई क्रेटा को पांच वैरिएंट ई, ईएक्स, एस, एसएक्स व एसएक्स (O)में उपलब्ध कराया जा रहा है। नई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर टॉप स्पेक मॉडल की कीमत 17.20 लाख रुपये रखी गयी है। सभी कीमत में एक्स-शोरूम (इंडिया) है।

नई (2020) हुंडई क्रेटा: माइलेज, टॉप स्पीड, कलर, वैरिएंट, टॉप स्पीड, फ्यूल टैंक क्षमता जानकारी

नई हुंडई क्रेटा: रंग

नई हुंडई क्रेटा को 10 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इसमें कई सिंगल-टोन पेंट विकल्प व दो डुअल-टोन विकल्प शामिल है, खासकर टर्बो ट्रिम के लिए। नई हुंडई क्रेटा के रंग विकल्प में टायफून सिल्वर, पोलर वाइट, रेड मलबेरी, गैलेक्सी ब्लू, लावा ओरेंज, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे व डीप फारेस्ट शामिल है।

नई हुंडई के डुअल टोन रंग विकल्प में पोलर वाइट/फैंटम ब्लैक व लावा ओरेंज/फैंटम ब्लैक शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New (2020) Hyundai Creta: Top Things To Know About The Brand New Avatar Of The Iconic SUV. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X