New Honda Jazz Launched: 2020 होंडा जैज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये

होंडा (HONDA) ने आज भारत में 2020 जैज बीएस6 (JAZZ) को लॉन्च कर दिया है, इसे 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। 2020 होंडा जैज की बुकिंग पहले ही ऑनलाइन व सभी डीलरशिप पर 21,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ शुरू कर दी गयी थी।

New Honda Jazz Launched: 2020 होंडा जैज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये

2020 होंडा जैज को तीन वैरिएंट वी, वीएक्स व जेडएक्स व दो गियरबॉक्स मैन्युअल व सीवीटी ऑटोमेटिक के विकल्प में लाया गया है। 2020 होंडा जैज के वी मैन्युअल की कीमत 7.49 लाख रुपये तथा इसके टॉप वैरिएंट जेडएक्स सीवीटी की कीमत 9.73 लाख रुपये है। सभी कीमत एक्स-शोरूम है।

New Honda Jazz Launched: 2020 होंडा जैज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये

2020 होंडा जैज को नए लुक, प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ लाया गया है, इसके साथ ही इसमें जेडएक्स वैरिएंट को नया जोड़ा गया है। डिजाईन की बात करें तो क्रोम एक्सेंट के साथ हाई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, नए एलईडी हेडलाइट, इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ, नए डिजाईन वाले फ्रंट व रियर बम्पर, नए एलईडी फोग लाइट, नए एलईडी टेललैंप दिए गये हैं।

New Honda Jazz Launched: 2020 होंडा जैज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये

नई होंडा जैज के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वह टच इलेक्ट्रिक सनरूफ जोड़ा गया है, इसके साथ क्रूज कंट्रोल, नया सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, ऑटो एसी, मल्टी इन्फोर्मेशन कोम्बिमिटर, एलसीडी डिस्प्ले व ईको अस्सिट के साथ, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, होंडा स्मार्ट की सिस्टम, कीलेस रिमोट के साथ दिया गया है।

New Jazz V VX ZX
Manual Rs7,49,900 Rs8,09,900 Rs8,73,900
CVT Automatic Rs8,49,900 Rs9,09,900 Rs9,73,900
New Honda Jazz Launched: 2020 होंडा जैज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये

इसमें डिजीपैड 2.0 आधुनिक 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, यह ऑडियो, वीडियो व नेविगेशन सिस्टम स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें नया वेबलिंक सपोर्ट भी दिया गया है, इसके साथ ही वौइस् कमांड, मैसेज आदि की सुविधा भी दी गयी है।

New Honda Jazz Launched: 2020 होंडा जैज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये

सुरक्षा के लिहाज से 2020 होंडा जैज में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, मल्टी व्यू रियर कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा, इम्म्मोबिलाइजर एंटी थेफ़्ट सिस्टम सहित कई फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं। इस प्रीमियम हैचबैक में 345 लीटर का कार्गो स्पेस दिया गया है।

New Honda Jazz Launched: 2020 होंडा जैज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये

इसके इंजन की बात करें तो इसमें बीएस6 अनुसरित 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 89 बीएचपी का पॉवर व 110 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

New Honda Jazz Launched: 2020 होंडा जैज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये

इसके सीवीटी वैरिएंट में पैडल शिफ्टर भी दिया गया है। इसका मैन्युअल वैरिएंट 16.6 किमी/लीटर तथा सीवीटी वैरिएंट 17.1 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल जैज की कुल बिक्री में सीवीटी वैरिएंट की 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी।

New Honda Jazz Launched: 2020 होंडा जैज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये

2020 होंडा जैज को कुल पांच रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। नई होंडा जैज भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज, मारुति सुजुकी बलेनो तथा हुंडई आई20 जैसे वाहनों को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda Jazz Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X