New Honda EV Preview: होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार को किया गया पेश, जानें

होंडा आगामी बीजिंग मोटर शो में नई इलेक्ट्रिक कार कांसेप्ट को पेश करने वाली है, इस डिजाईन के आधार पर प्रोडक्शन मॉडल को तैयार किया जाएगा। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है तथा सबसे पहले इसकी बिक्री चीन में की जायेगी।

New Honda EV Preview: होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार को किया गया पेश, जानें

इस नए कांसेप्ट कार के डिजाईन की बात करें तो इसके सामने हिस्से के डिजाईन को पेश किया जाएगा। इसको देखकर माना जा सकता है कि यह एक सेडान या छोटी ऊँचाई वाली क्रॉसओवर हो सकती है, यह कंपनी की होंडा ई से बड़ी होने वाली है।

New Honda EV Preview: होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार को किया गया पेश, जानें

होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाईन की बात करें तो यह रेट्रो जैसी लुक दिया जाएगा, इसे फ्यूचरिस्टिक लुक दिया जाएगा। इसमें ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल दिया गया है जो कि आजकल बहुत लोकप्रिय हो रही है। सामने होंडा लोगो को देखा जा सकता है।

New Honda EV Preview: होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार को किया गया पेश, जानें

इसके साथ ही आकर्षक एलईडी हेडलाइट देखा जा सकता है। इसके साथ ही इसके आकर्षक व्हील को भी देखा जा सकता है। कंपनी ने इस कार को प्रोडक्शन के लिए इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन कंपनी ने अभी तक चीन में कोई इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री नहीं कर रही है।

New Honda EV Preview: होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार को किया गया पेश, जानें

माना जा रहा है कि कंपनी इसे यूरोप में नहीं लाएगी, इसे सिर्फ एशियाई बाजार में लाया जाएगा। भारत, चीन सहित अन्य एशियाई देशों में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री धीरे-धीरे बढ़ रही है तथा अन्य देशों में आने वाले सालों में बिक्री में बड़ी बढ़त देखी जा सकती है।

New Honda EV Preview: होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार को किया गया पेश, जानें

माना जा रहा है कि कार का आकार बड़ा रहने वाला है तथा चीन के इलेक्ट्रिक कार की प्रतिस्परधा को देखते हुए माना जा रहा है कि होंडा ई के 219 किमी के रेंज से अधिक हो सकती है। अन्य आधिकारिक जानकारी 26 सिंतबर को आने वाली है।

New Honda EV Preview: होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार को किया गया पेश, जानें

होंडा इलेक्ट्रिक कार बेहतर दिख रही है, वर्तमान में भारत में भी सिर्फ कुछ ही कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बेच रही है। टाटा मोटर्स, एमजी मोटर व हुंडई कंपनियां ही इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री कर रही है, नेक्सन सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है।

New Honda EV Preview: होंडा की नई इलेक्ट्रिक कार को किया गया पेश, जानें

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन लगातार तेजी से बढ़ रहा है तथा सरकार इसे रफ्तार देने के लिए खुद इलेक्ट्रिक वाहन अपना रही है। भारत सरकार के अधीन, ईईएसएल ने हाल ही में टाटा मोटर्स व हुंडई से 250 इलेक्ट्रिक वाहन लेने का फैसला किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda EV Previewed. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 19, 2020, 16:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X