YouTube

New Honda Civic Prototype Revealed: नई होंडा सिविक का हुआ खुलासा, पहले से कितनी बदली?

नई होंडा सिविक का खुलासा हो गया है, इसे पहली बार प्रदर्शित किया गया है जिसमें इसके पहले सलून वैरिएंट को दिखाया गया है जिसे यूएस में अगले साल लाया जाना है। इस नए जनरेशन सिविक को कई बदलावों के साथ लाया जाना है।

New Honda Civic Prototype Revealed: नई होंडा सिविक का हुआ खुलासा, पहले से कितनी बदली?

नई होंडा सिविक के डिजाईन को पहले से क्लीन रखा गया है। इसमें पुराने मॉडल जैसा लो राइड व बोनट रखा गया है, कंपनी ने बताया कि अपर बॉडी पर बहुत काम किया गया है जिस वजह से ए पिलर को आगे लाया गया है ताकि विजिबिलटी को बेहतर किया जा सके।

New Honda Civic Prototype Revealed: नई होंडा सिविक का हुआ खुलासा, पहले से कितनी बदली?

इसके साथ ही विंग मिरर को साइड डोर की ओर खिसकाया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल को छोटा गया है व रियर ट्रैक को पहले से अधिक चौड़ा रखा गया है। इसके साथ ही पीछे नए लाइट लगाये गये हैं, इस सलून मॉडल में बूट पर नया एयरोडायनामिक लिप दिया गया है।

New Honda Civic Prototype Revealed: नई होंडा सिविक का हुआ खुलासा, पहले से कितनी बदली?

कंपनी ने अभी तक इसके इंटीरियर की जानकारी का खुलासा नहीं किया है, इसकी तस्वीरें जल्द ही जारी की जा सकती है। लेकिन कहा जा रहा है कि बाहर की तरह ही भीतर भी एक क्लीन डैशबोर्ड व नया 9इन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

New Honda Civic Prototype Revealed: नई होंडा सिविक का हुआ खुलासा, पहले से कितनी बदली?

होंडा ने साथ ही इसके इंजन व टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसे एक 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसे अलग-अलग ट्यून के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे टाइप आर अवतार में भी लाया जाना है।

New Honda Civic Prototype Revealed: नई होंडा सिविक का हुआ खुलासा, पहले से कितनी बदली?

इस अवतार में हाइब्रिड इंजन दिया जाना है। होंडा सिविक एक ग्लोबल स्तर का उत्पाद है, जिसे दुनिया के कई देशों में बेचा जाता है। यह कार ग्लोबल स्तर पर कई वर्षों से बेची जा रही है और दुनिया भर में एक बेहतरीन फैमिली कार के रूप में जानी जाती है।

New Honda Civic Prototype Revealed: नई होंडा सिविक का हुआ खुलासा, पहले से कितनी बदली?

हालाँकि इसे सिर्फ अमेरिका के बाजार में लाया जाना है, इसे यूरोप या भारत में कब लाया जाएगा या लाया जायेगा भी नहीं? इसका खुलासा नहीं हो पायेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा कार्स इंडिया अगले साल एक हाइब्रिड कार को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इसकी तैयारी पर कुछ असर जरूर पड़ा है।

New Honda Civic Prototype Revealed: नई होंडा सिविक का हुआ खुलासा, पहले से कितनी बदली?

इस हाइब्रिड कार प्रोजेक्ट पर करीब 3 से 4 साल का समय व्यतीत किया है और अब कंपनी इस प्रोजेक्ट को और ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना चाहती है। फिलहाल होंडा ने इस हाइब्रिड कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda has revealed the next-generation Civic for the first time. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 18, 2020, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X