2020 होंडा सिटी को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 5 स्टार रेटिंग

2020 होंडा सिटी (Honda City) को आसियान एनकैप क्रैश टेस्ट (ASEAN NCAP) टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दिया गया है। सेफ्टी का यह स्टार थाईलैंड स्पेक होंडा सिटी को दिया गया है जिसे कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था।

2020 होंडा सिटी को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 5 स्टार रेटिंग

बता दें, इसके पहले आसियान एनकैप (ASEAN NCAP) द्वारा तीसरी और चौथी जनरेशन की होंडा सिटी को 2012 और 2014 में 5 स्टार रेटिंग दिया गया था।

2020 होंडा सिटी को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 5 स्टार रेटिंग

नई होंडा सिटी ने फ्रंट और साइड इम्पैक्ट सहित सेफ्टी फीचर्स के लिए कुल 100 स्कोर में 86.54 स्कोर किया है। वहीं एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 44.83 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 22.85 और सेफ्टी असिस्ट तकनीक के लिए 18.89 पॉइंट्स स्कोर किए हैं।

नई होंडा सिटी को कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ लैस किया गया है। इस कार में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी व्यू रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

2020 होंडा सिटी को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 5 स्टार रेटिंग

हालांकि, भारतीय बाजार के लिए आने वाली नई होंडा सिटी में कई कॉस्मेटिक और मकेनिकल बदलाव देखे जा सकते हैं। इंडिया स्पेक होंडा सिटी अधिक लंबी और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी।

2020 होंडा सिटी को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 5 स्टार रेटिंग

इंजन की बात करें तो, 2020 होंडा सिटी में 1.5-लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा।

2020 होंडा सिटी को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में मिला 5 स्टार रेटिंग

कार में एलईडी हेड लाइट एलईडी टेल लाइट, सनरूफ और 16-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। भारत में कोरोनावायरस के चलते इसकी लॉन्च अप्रैल 2020 तक टाल दी गई है। नई होंडा सिटी मारुति सुजुकी सियाज, टोयोटा यारिस, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड को टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda City gets 5 star rating by ASEAN NCAP details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 31, 2020, 13:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X