New Guidelines For Cabs In Haryana: हरियाणा में अब कैब व ऑटो में अधिकतम 2 यात्री की मिली अनुमति

देश में लॉकडाउन 4.0 के आते है कई राज्यों में नए नए छूट दिए जा रहे है, अब ऐसे राज्य में हरियाणा भी शामिल हो गया है जहां पर यात्रा करने में छूट दे दी गयी है। हाल ही में हरियाणा सरकार ऑटो रिक्शा, कैब, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों के चलने की अनुमति दे दी है।

New Guidelines For Cabs In Haryana: हरियाणा में अब कैब व ऑटो में अधिकतम 2 यात्री की मिली अनुमति

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को यह घोषणा की है कि ऑटो व ई-रिक्शा में अब 2 लोग तथा मैक्सी कैब में ड्राइवर के अलावा तीन लोग सफर कर सकेंग। राज्य के परिवहन मंत्री ने सभी तरह के वाहन, जिनको लॉकडाउन में छूट मिली है, के लिए नए निर्देश भी जारी किये है।

New Guidelines For Cabs In Haryana: हरियाणा में अब कैब व ऑटो में अधिकतम 2 यात्री की मिली अनुमति

बतातें चले कि अब हरियाणा में बाइक में दो लोग सफर कर सकेंगे लेकिन दोनों को ही हेलमेट, मास्क व ग्लव्स पहनना अनिवार्य है। वहीं मैन्युअल तरीके द्वारा चलाए जाने वाले रिक्शा में भी सिर्फ दो ही लोग सफर कर पायेंगे, इससे अधिक क अनुमति नहीं है।

New Guidelines For Cabs In Haryana: हरियाणा में अब कैब व ऑटो में अधिकतम 2 यात्री की मिली अनुमति

इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि कन्टेंमेंट जोन में सिर्फ जरुरी चीजों की इजाजत दी जायेगी। ऐसी जगह में किसी भी तरह के मूवमेंट की बहुत कड़ाई से निगरानी की जायेगी। सरकार ने यह भी कहा है कि सभी ड्राइवर व यात्री को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प रखने की सलाह दी गयी है।

New Guidelines For Cabs In Haryana: हरियाणा में अब कैब व ऑटो में अधिकतम 2 यात्री की मिली अनुमति

इसके माध्यम से लगातार हेल्थ अपडेट मिलते रहेंगे। जरुरीसेवा को छोड़कर लोगों को सिर्फ सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाहर निकलने की इजाजत दी गयी है। वहीं 65 साल की उम्र से अधिक वाले लोग, 10 साल से कम के बच्चे तथा गर्भवती महिला को घर में ही रहने की सलाह दी गयी है।

New Guidelines For Cabs In Haryana: हरियाणा में अब कैब व ऑटो में अधिकतम 2 यात्री की मिली अनुमति

वहीं सभी ड्राईवर व यात्री को मास्क या कपड़े से अपने चेहरे को ढकने को कहा गया है। वाहन को एक अंतराल के बाद सेनिटाईज किये जाने तथा ड्राइवर व यात्री को लगातार हैण्ड सेनिटाईजर का उपयोग करने को कहा गया है।

New Guidelines For Cabs In Haryana: हरियाणा में अब कैब व ऑटो में अधिकतम 2 यात्री की मिली अनुमति

सभी समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। इसके साथ केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए अन्य निर्देशों का पालन करने को कहा गया है ताकि कोरोना संक्रमण को किसी भी तरह से फैलने से रोका जा सके।

New Guidelines For Cabs In Haryana: हरियाणा में अब कैब व ऑटो में अधिकतम 2 यात्री की मिली अनुमति

हाल ही में हरियाणा से सटे दिल्ली में भी वाहनों को चलाने की अनुमति दी गयी है, जिस वजह से हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर जाम लगा गया था। अब दिल्ली से हरियाणा सिर्फ ट्रैवल पास वालों को ही जाने की अनुमति दी गयी है, अन्य को नहीं जाने दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Guidelines For Cabs In Haryana. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 23, 2020, 13:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X