New Mahindra XUV500 & Thar Launch Details: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 व थार की लॉन्च टली

भारत की युटिलिटी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की टॉप मॉडल कारों की लॉन्च को पहले ही टाला जा चुका है। इन टॉप मॉडल कारों में एक्सयूवी500 और कंपनी की ऑफरोडर एसयूवी महिंद्रा थार शामिल है। इनकी लॉन्च को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते टाला गया था।

New Mahindra XUV500 & Thar Launch Details: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 व थार की लॉन्च टली

लेकिन अब इन दोनों कारों की लॉन्च को लेकर कुछ नई जानकारी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनों ही कारों को इस वित्तीय वर्ष की तीसरी या चौथी तिमाही में बाजार में उतार सकती है। एक इंटरव्यू के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऑटो डिवीजन के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर वीजय नाकरा ने यह जानकारी दी है।

New Mahindra XUV500 & Thar Launch Details: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 व थार की लॉन्च टली

नाकरा ने इस बात की पुष्टि की है कि क्षमता से कम काम होना एक बड़ी चुनौती है, हालांकि बाजार में मांग प्रत्याशित की तुलना में तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि "हम ग्राहकों की लगातार बढ़ती मांगों को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

MOST READ: दिल्ली में चोरी हुई कार का कटा चालान, पुलिस हुई चौकन्नीMOST READ: दिल्ली में चोरी हुई कार का कटा चालान, पुलिस हुई चौकन्नी

New Mahindra XUV500 & Thar Launch Details: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 व थार की लॉन्च टली

आगे उन्होंने कहा कि "ग्रामीण इलाकों में हमारे प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ग्राहक शोरूम की तरफ वापस आ रहे हैं। कोविड-19 पीरियड के मुकाबले डीलरशिप पर करीब 40 प्रतिशत लोग बढ़े हैं। इसके साथ ही अब 75 प्रतिशत इंक्वायरी भी बढ़ी है।"

New Mahindra XUV500 & Thar Launch Details: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 व थार की लॉन्च टली

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि सप्लाई और मांग की पूर्ति को सामान्य करने में करीब 30 से 45 दिनों तक का समय लग सकता है। बता दें कि महिंद्रा ने अपनी नई-जनरेशन थार और नई महिंद्रा एक्सयूवी500 को इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था।

MOST READ: महिंद्रा मोजो बीएस6 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्चMOST READ: महिंद्रा मोजो बीएस6 का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

New Mahindra XUV500 & Thar Launch Details: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 व थार की लॉन्च टली

नए थार में टीजीडीआई पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 190 बीएचपी की पॉवर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इसे 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन में भी उतारा जा सकता है। दोनों इंजनों में ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

New Mahindra XUV500 & Thar Launch Details: नई महिंद्रा एक्सयूवी500 व थार की लॉन्च टली

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी500 को 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है। यह इंजन 153 बीएचपी की पॉवर और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को वैकल्पिक तौर पर दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Gen Mahindra XUV500 And Thar To Be Launched In Q3 Or Q4 Of FY2020 Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X