2020 Mahindra Thar Booking Date Revealed: महिंद्रा थार की बुकिंग डेट आई सामने, जानें कब करें बुक

नई महिंद्रा थार की लॉन्चिंग कुछ ही दिनों की दूरी पर है, लेकिन इसके पहले कंपनी इस एसयूवी की पहली यूनिट की निलामी कर रही है। भारत में लोकप्रिय महिंद्रा एसयूवी का यह बहुप्रतीक्षित सेकेंड जनरेशन अवतार है, जो लगभग हर पहलू में पहले से बेहतर होने वाला है।

2020 Mahindra Thar Booking Date Revealed: महिंद्रा थार की बुकिंग डेट आई सामने, जानें कब करें बुक

ताजा जानकारी के अनुसार इस एसयूवी की बुकिंग डेट सामने आ गई है। महिंद्रा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी की बुकिंग 2 अक्टूबर 2020 से लेना शुरू कर रही है। बता दें कि यह महिंद्रा थार 2020 की भारत में लॉन्च की तारीख भी है।

2020 Mahindra Thar Booking Date Revealed: महिंद्रा थार की बुकिंग डेट आई सामने, जानें कब करें बुक

2020 महिंद्रा थार को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए एक्सटीरियर स्टाइल पैक, इंटेंस क्रोम पैक, क्लैडिंग, क्रोम अपिल्क्स, रेन वाईजर, बॉडी डेकल आदि दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहक को सीट कवर, स्टीयरिंग कवर, लेमिनेशन मैट, मैग्नेटिक सनशेड जैसी वैकल्पिक एक्सेसरीज दी जायेगी।

2020 Mahindra Thar Booking Date Revealed: महिंद्रा थार की बुकिंग डेट आई सामने, जानें कब करें बुक

एक्सटर्नल स्टाइल पैक में फ्रंट ग्रिल एडऑन दिया जाएगा। इसके ओआरवीएम एप्लिक, फ्रंट बम्पर क्लैडिंग, बम्पर एयर डैम, व्हील आर्क्स क्लैडिंग, टेल लैंप अलिप्क तथा साइड व शोल्ड अप्लिक दिया जाएगा। वहीं इंटेंस क्रोम पैक वाहन में सभी तरफ क्रोम अप्लिक दिया जाएगा, जिसमें फ्रंट मार्किट लैंप, डोर हैंडल, हेडलैंप, फोग लैंप आदि शामिल है।

2020 Mahindra Thar Booking Date Revealed: महिंद्रा थार की बुकिंग डेट आई सामने, जानें कब करें बुक

अन्य एक्सेसरीज की बात करें तो बग डिफ्लेक्टर, साइड डोर क्लैडिंग, हेडलैंप अलिप्क, साइड बॉडी डेकल, 18 इंच अलॉय व्हील, अलॉय व्हील रिंग, स्टीयरिंग व्हील कवर, फ्लोर लैमिनेशन मैट आदि शामिल है। इसके साथ ही दूसरी पंक्ति के लिए एक्स्ट्रा सेट स्पीकर, फ्लैप मडगार्ड, एएक्स सीरिज के लिए कीलेस एंट्री आदि का विकल्प दिया जाएगा।

2020 Mahindra Thar Booking Date Revealed: महिंद्रा थार की बुकिंग डेट आई सामने, जानें कब करें बुक

महिंद्रा थार को अलग प्रकार के ग्रिल के साथ देखा गया है, जिसे बाद में एक विकल्प के रूप में लाया जा सकता है। इसके साथ ही कई जगह पर ग्रिल का काम शुरू कर दिया गया है। नई महिंद्रा थार को दो ट्रिम एएक्स व एलएक्स में लाया जा रहा है।

2020 Mahindra Thar Booking Date Revealed: महिंद्रा थार की बुकिंग डेट आई सामने, जानें कब करें बुक

इसे नए पेट्रोल व अपग्रेडेड डीजल इंजन के साथ लाया गया है, जिसमें 2.0 लीटर पेट्रोल व 2.2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी पॉवर व 320 एनएम टार्क देता है, वहीं डीजल इंजन 130 बीएचपी पॉवर व 350 एनएम टार्क देता है। इसमें नया 6 स्पीड मैन्युअल व टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New-Gen Mahindra Thar Booking Date Revealed Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 28, 2020, 11:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X