फोर्स गुरखा 2020 में क्या है नया, जानें इंजन, फीचर्स, डिजाइन में क्या हैं अपडेट

ऑटो एक्सपो 2020 में फोर्स के पवेलियन में कई नए और आकर्षक मॉडल देखने को मिले। फोर्स ने गुरखा के नए वैरिएंट के साथ गुरखा के कस्टमाइज्ड वैरिएंट का भी डेब्यू किया है।

फोर्स गुरखा 2020 में क्या है नया, जानें इंजन, फीचर्स, डिजाइन में क्या हैं अपडेट

दरअसल इसके डिजाइन में कंपनी ने मामूली बदलाव किए हैं, लेकिन फीचर्स में अधिक अपडेट किया गया है, जिस वजह से नई गुरखा अपने पुराने वैरिएंट से अधिक आरामदायक और व्यवहारिक है। हम यहां आपको बताएंगे फोर्स गुरखा के उन्ही अपडेट के बारे में:

एक्सटीरियर

फोर्स गुरखा अपने बॉक्सी डिजाइन के साथ अब नए ड्यूल-टोन बॉडी कलर के साथ आएगी। इसमें नया ग्रिल, नए प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ आइस क्यूब जैसी डेटाइम रनिंग लाइट दिए गए हैं। इसके अलावा बोल्ड फ्रंट बंपर के साथ हैवी कैडलिंग की गई है।

फोर्स गुरखा 2020 में क्या है नया, जानें इंजन, फीचर्स, डिजाइन में क्या हैं अपडेट

नए गुरखा में थ्री-पार्ट फ्रंट डोर को बदल कर सिंगल फ्लश फिनिश डोर लगाया गया है। खिड़कियों में लगे बड़े ग्लास कार के अंदर ज्यादा स्पेस होने का अहसास कराते हैं।

फोर्स गुरखा 2020 में क्या है नया, जानें इंजन, फीचर्स, डिजाइन में क्या हैं अपडेट

कार के पीछे के डिजाइन को भी नया किया गया है। नए टेललैंप के साथ एक नया बूट स्पेस इसे बेहतर फिनिश देते हैं। गुरखा में लगाए गए डोर-माउंटेड स्पेयर व्हील और स्टेप लैडर इसके व्यवहारिकता को बढ़ाते हैं। कार में नए अलॉय-व्हील्स मिलते हैं जिसमे ऑफ-रोड टायर लगाए गए हैं। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में सामान्य टायर ही मिलेंगे, ऑफ-रोड टायर एक्सेसरीज के तौर पर मिलेंगे।

फोर्स गुरखा 2020 में क्या है नया, जानें इंजन, फीचर्स, डिजाइन में क्या हैं अपडेट

इंटीरियर

नए फोर्स गुरखा में सबसे बेहतर अपडेट इसके अंदर मिलते हैं, इसके केबिन को अपमार्केट बनाने की कोशिश की गई है। हालांकि केबिन देखने में ज्यादा प्रीमियम नहीं लगता है लेकिन, पहले से अधिक आरामदायक और व्यावहारिक है।

फोर्स गुरखा 2020 में क्या है नया, जानें इंजन, फीचर्स, डिजाइन में क्या हैं अपडेट

सीट को पहले से आरामदायक बनाया गया है और इसमें पीछे कैप्टन सीट भी दी गई है। पीछे की सीट में आर्मरेस्ट की कमी है। बूट में लगने वाले टू-साइड फेसिंग सीटें एक्सेसरीज के तौर पर ले सकते हैं। नए गुरखा में पॉवर विंडो और 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिल रहा है।

फोर्स गुरखा 2020 में क्या है नया, जानें इंजन, फीचर्स, डिजाइन में क्या हैं अपडेट

इंजन

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 2.6-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगाया गया है जो 88 बीएचपी पॉवर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है जो चारों पहियों में पॉवर सप्लाई करता है।

फोर्स गुरखा 2020 में क्या है नया, जानें इंजन, फीचर्स, डिजाइन में क्या हैं अपडेट

अन्य

गुरखा के एक्सेसरीज जैसे विंडशील्ड गार्ड, लगेज कैरियर, लैडर और ऑफ-रोड टायर स्टैंडर्ड तौर पर नहीं दिए जाएंगे, इन्हे कंपनी से अतरिक्त कीमत अदा कर खरीदना होगा। नई फोर्स गुरखा जल्द ही बाजार में उतर सकती है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है। भारत में फोर्स गुरखा महिंद्रा थार की प्रतिद्वंदी ऑफ-रोड कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Force Gurkha engine features design specs update details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X