New Car Launches January 2021: न्यू कार लॉन्च जनवरी: एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट

नए साल के शुरू होने के साथ ही कार कंपनियां कई मॉडल लाने की तैयारी में हैं, 2021 के शुरुआत में कई नए मॉडल बाजार में आने वाले हैं। अगले महीने कई मौजूदा मॉडल के फेसलिफ्ट मॉडल उतारे जाने हैं, जिसमें एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट आदि शामिल है।

New Car Launches January 2021: न्यू कार लॉन्च जनवरी: एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, ऑडी ए4 फेसलिफ्ट

1. टाटा अल्ट्रोज टर्बो

टाटा अल्ट्रोज टर्बो-पेट्रोल को भारत में 13 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। टाटा अल्ट्रोज टर्बो-पेट्रोल को लगातार टेस्ट करते देखा जा रहा है, अब इसे नए वैरिएंट को लाया जाना है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, इसे टर्बो वैरिएंट नाम से लाया जाना है।

New Car Launches January 2021: न्यू कार लॉन्च जनवरी: एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, ऑडी ए4 फेसलिफ्ट

अल्ट्रोज को नये ब्लू रंग विकल्प में लाया जाना है जिसे टेक्टोनिक ब्लू नाम दिया जा सकता है। बदलाव की बात करें तो टर्बो बैज व डीसीटी में डीसीटी बेजिंग दी जा सकती है। फीचर्स को टॉप एंड एक्सजेड जैसा रखा जा सकता है, टर्बो को सिर्फ टॉप एंड में लाया जा सकता है।

New Car Launches January 2021: न्यू कार लॉन्च जनवरी: एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, ऑडी ए4 फेसलिफ्ट

2. टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट

टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में 6 जनवरी को लॉन्च किया जाना है, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाना है लेकिन इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई बदलाव किये जाने हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की बुकिंग डीलरशिप स्तर पर शुरू कर दी गयी है।

New Car Launches January 2021: न्यू कार लॉन्च जनवरी: एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, ऑडी ए4 फेसलिफ्ट

3. ऑडी ए4 फेसलिफ्ट

ऑडी ए4 फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है, इस कार को 2 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। ऑडी ए4 फेसलिफ्ट कंपनी की अगले साल लॉन्च होने वाली पहली मॉडल होगी, कंपनी ने इसकी भी जानकारी दी है। इसे कनेक्टिविटी तकनीक, आकर्षक डिजाईन व दमदार इंजन के साथ लाया जाना है।

New Car Launches January 2021: न्यू कार लॉन्च जनवरी: एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, ऑडी ए4 फेसलिफ्ट

ए4 फेसलिफ्ट को भारत में कम्प्लीटली क्नॉक्ड डाउन यूनिट में लाया जा रहा है और हाल ही में इसका उत्पादन शुरू किया गया है। इसकी प्री-बुकिंग पर 4 साल का सर्विस पैकेज दिया जा रहा है। जल्द ही लॉन्च डेट व डिलीवरी की जानकारी दी जा सकती है।

New Car Launches January 2021: न्यू कार लॉन्च जनवरी: एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, ऑडी ए4 फेसलिफ्ट

4. एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर

एमजी हेक्टर प्लस के सात सीटर वर्जन को जनवरी 2021 में लॉन्च किया जाना है। एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर मॉडल में बीच में कैप्टन सीट दी गयी है जबकि 7 सीटर वैरिएंट में दूसरी पंक्ति में बेंच सीट दी जानी है। एमजी हेक्टर प्लस में बेंच सीट आने से इंटीरियर में स्पेस की थोड़ी कमी हो सकती है तथा तीसरी पंक्ति के यात्रियों को पहले से भी भरा हुआ लग सकता है।

New Car Launches January 2021: न्यू कार लॉन्च जनवरी: एमजी हेक्टर प्लस सात सीटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट, ऑडी ए4 फेसलिफ्ट

5. फॉक्सवैगन टाइगन

फॉक्सवैगन टाइगन को अगले महीने उतारा जा सकता है, हाल ही में इसका प्रोमो जारी किया गया था। फॉक्सवैगन टाइगन को कंपनी के नए प्लेटफॉर्म एमक्यूबी-आईएन-ए0 पर आधारित पहली कार होने वाली है, इसे विशेष रूप से भारत के लिए कार की लागत कम रखने के लिए बनाया गया है। जल्द ही इसके लॉन्च डेट का खुलासा हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Car Launches January 2021: MG Hector Plus 7 Seater, Toyota Fortuner Facelift. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X