New Audi RS7 Sportback Bookings: ऑडी ने आरएस7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू की, जल्द होगी लॉन्च

देश में लॉकडाउन हटने का बाद सभी कार निर्माता कंपनियां अपने नए उत्पादों को भारतीय बाजार में पेश करना शुरू कर रही हैं। 17 मई से लॉकडाउन खुलने की शुरुआत से लेकर अभी तक कई कंपनियों ने अपनी नई कारों लॉन्च किया है।

New Audi RS7 Sportback Bookings: ऑडी ने आरएस7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू की, जल्द होगी लॉन्च

इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया भी अपनी एक स्पोर्ट कूपे ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार इस कार को कंपनी अगस्त 2020 में घरेलू बाजार में लॉन्च कर सकती है।

New Audi RS7 Sportback Bookings: ऑडी ने आरएस7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू की, जल्द होगी लॉन्च

लेकिन इसकी लॉन्च के पहले ही ऑडी इंडिया ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को ऑडी के आधिकारिक डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसकी बुकिंग के लिए 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि जमा करनी होगी।

New Audi RS7 Sportback Bookings: ऑडी ने आरएस7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू की, जल्द होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार इस हाई परफॉर्मेंस कार की डिवीवरी अगस्त 2020 से ही शुरू की जाएगी। इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल, बड़े एयर इन्टेक डैम, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट, 21-इंच के एलॉय व्हील, स्पोर्टी इंटीरियर और कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

New Audi RS7 Sportback Bookings: ऑडी ने आरएस7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू की, जल्द होगी लॉन्च

ऑडी आकएस7 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ड्यूल टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड सीट, एडजस्टेबल सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि ऑडी आरएस7 एक परफॉर्मेंस कार है और भारत में इस कार को 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

New Audi RS7 Sportback Bookings: ऑडी ने आरएस7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू की, जल्द होगी लॉन्च

कुछ रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है कि ऑडी इंडिया आरएस सीरीज की कुछ अन्य कारों को भी भारत में लॉन्च कर सकती है। इंजन की बात करें तो इस कार में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन पिछले जनरेशन के इंजन से ज्यादा पॉवरफूल है।

New Audi RS7 Sportback Bookings: ऑडी ने आरएस7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू की, जल्द होगी लॉन्च

आरएस7 का यह इंजन 560 bhp पॉवर और 700 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 8-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 3.6 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
New Audi RS7 Sportback Bookings Begin India Rs 10 Lakh Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 23, 2020, 14:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X