National Highway Traffic Increases: लॉकडाउन में छूट, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही 35 प्रतिशत बढ़ी

लॉकडाउन में ढील देने के सरकार के निर्णय के बाद सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की वजही बढ़ गई है। बता दें, सरकार ने 3 मई के बाद ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन में छूट दी है। ऐसे क्षेत्रों में कई गैर जरूरी वाहनों की आवाजाही को भी शुरू किया गया है। ग्रीन जोन में कैब और टैक्सी सेवाओं से प्रतिबंध हटाया गया है। इसके साथ ही कई रिटेलरों और कंपनियों को भी व्यवसाय शुरू करने की अनुमति दी गई है।

लॉकडाउन में छूट का हुआ असर, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही 35 प्रतिशत बढ़ी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) के अधिकारीयों का कहना है कि लॉकडाउन में छूट के बाद सोमवार से वाहनों की आवाजाही में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह साफ संकेत है कि कई जगहों पर व्यवसाय चालू हो गए हैं। हालांकि, वाहनों की तादाद 50 प्रतिशत तक बढ़ने में अभी कुछ महीनों का समय लग सकता है।

लॉकडाउन में छूट का हुआ असर, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही 35 प्रतिशत बढ़ी

अधिकारीयों ने यह भी बताया कि हाईवे पर कमर्शियल वाहनों के साथ प्राइवेट वाहनों की भी संख्या बढ़ी है। टोल ऑपरेटरों ने बताया कि वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण टोल कलेक्शन भी बढ़ा है।

लॉकडाउन में छूट का हुआ असर, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही 35 प्रतिशत बढ़ी

कई कंपनियों के खुलने के बाद लोग अपने घरों से लौट रहे हैं। देश के मेट्रो शहरों में बड़ी कंपनियों के खुलने से ट्रैफिक में इजाफा हो सकता है। अधिकारीयों ने कहा कि लॉक डाउन के कारण राजमार्ग परियोजनाओं का काम धीमा पड़ गया है। राजमार्गों को नीलाम कर विमुद्रीकरण करने की योजना पर भी असर पड़ा है।

लॉकडाउन में छूट का हुआ असर, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही 35 प्रतिशत बढ़ी

लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल संग्रह को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था, जिससे टोल ऑपरेटरों की कमाई पर असर पड़ा है। एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, टोल ऑपरेटरों को लॉकडाउन के दौरान हुए नुक्सान की भरपाई करने की योजना बना रही है।

लॉकडाउन में छूट का हुआ असर, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही 35 प्रतिशत बढ़ी

हाल ही में एक बैठक के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सीमाओं पर ट्रकों और लॉरी के अवरोध को जल्द से जल्द हटाने की मांग की थी।

लॉकडाउन में छूट का हुआ असर, हाईवे पर वाहनों की आवाजाही 35 प्रतिशत बढ़ी

गडकरी ने राज्यों के परिवहन मंत्रियों को ग्रामीण इलाकों में मोबाइल एप्लीकेशन आधारित 2-व्हीलर टैक्सी सर्विस शुरू करने का सुझाव दिया था। उन्होंने बताया कि इस सेवा से ग्रामीणों एवं किसानों को आवाजाही में आसानी होगी साथी ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
National Highway traffic increases upto 35 percent details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X