आज है ऑटो एक्सपो 2020 का आखिरी दिन, देख ले यह कार वरना पछतायेंगे

ऑटो एक्सपो 2020 वर्तमान में देश की राजधानी दिल्ली में जारी है, इसका आयोजन 7 से 12 फरवरी तक के लिए किया गया था। आज एशिया के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो का आखिरी दिन है।

ऐसे में हम आपके लिए ऐसे चुनिंदा कारों की लिस्ट लेकर आये है, जिन्हें अगर आपने नहीं देखा तो जरूर पछतायेंगे। आइये जानते है इनके बारें में।

ऑटो एक्सपो 2020 आखिरी दिन: इम्पोर्टेन्ट कार टाटा सिएरा ईवी कांसेप्ट, मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई जानकारी

1. रेनॉल्ट सिंबीयाॅज: यह एक ऑटोमेटिक ड्राइवरलेस कार होगी जिसे चलने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कार में चारों तरफ घूमने वाली आरामदायक सीटें होंगी। कार के अंदर का माहौल घर जैसा होगा। कंपनी ने इस कांसेप्ट कार को पेश कर के भविष्य की कांसेप्ट कारों की झलक दिखाई है।

ऑटो एक्सपो 2020 आखिरी दिन: इम्पोर्टेन्ट कार टाटा सिएरा ईवी कांसेप्ट, मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई जानकारी

2. हुंडई काइट कांसेप्ट: हुंडई काइट एक यूनिक कांसेप्ट बगी कार है। इस कार में रूफ, दरवाजे और खिड़कियां नहीं हैं। इस कार को ऐसा डिजाइन किया गया है कि इसे सड़क और पानी, दोनों पर चलाया जा सकता है। इस नए कांसेप्ट के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑटो एक्सपो 2020 आखिरी दिन: इम्पोर्टेन्ट कार टाटा सिएरा ईवी कांसेप्ट, मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई जानकारी

3. टाटा सिएरा ईवी कांसेप्ट: टाटा ने ऑटो एक्सपो में सिएरा ईवी पहली कांसेप्ट कार को पेश किया है। इस कार का डिजाइन 1991 में उतारे गए टाटा सिएरा एसयूवी से लिए गया है। कार के पीछे दिए गए बड़े विंडो ग्लास और स्लाइड होने वाले दरवाजे इसका मुख्य आकर्षण हैं। पुरानी कार के नए अवतार के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑटो एक्सपो 2020 आखिरी दिन: इम्पोर्टेन्ट कार टाटा सिएरा ईवी कांसेप्ट, मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई जानकारी

4. मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई: ऑटो एक्सपो के पहले ही दिन मारुति ने इस कार से पर्दा उठाया था। यह कार इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन वैरिएंट मे उपलब्ध होगी। इसे मारुति ने फ्यूचर-एस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिस पर कंपनी भविष्य की कारों को तैयार करेगी। इस शानदार कांसेप्ट के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑटो एक्सपो 2020 आखिरी दिन: इम्पोर्टेन्ट कार टाटा सिएरा ईवी कांसेप्ट, मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई जानकारी

5. हुंडई एलीवेट: हुंडई एलीवेट एक कांसेप्ट फ्यूचर कार है, इसे वाकिंग कार भी कहा जा रहा है। यह कार भूकंप, बाढ़, आग जैसी प्राकृतिक आपदाओं में लोगों तक मदद पहुंचाने में काम लाई जा सकती है।

ऑटो एक्सपो 2020 आखिरी दिन: इम्पोर्टेन्ट कार टाटा सिएरा ईवी कांसेप्ट, मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई जानकारी

6. महिंद्रा फन्सटर इलेक्ट्रिक कांसेप्ट: महिंद्रा फन्सटर एक कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक कार है। इसमें दो दरवाजे दिए गए हैं जो ऊपर की तरफ खुलते हैं। इस कार ऊपर से खुली है क्योंकि इसमें रूफ नहीं है। इस कार की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है और महज 5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी की इस भविष्य की कार के बारें में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑटो एक्सपो 2020 आखिरी दिन: इम्पोर्टेन्ट कार टाटा सिएरा ईवी कांसेप्ट, मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई जानकारी

7. हवल कांसेप्ट एच: चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी हवल ने भी अपनी कांसेप्ट कार हवल कांसेप्ट एच का खुलासा किया है। इस कार का लुक, डिजाइन और रंग कार प्रेमियों को को सबसे अधिक आकर्षित कर रहा है। कार के फीचर्स देखे जाएं तो इसमें बड़ी क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, टी आकार के टेल लाइट के साथ लाया गया है। हवल कांसेप्ट एच के बारें में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Auto Expo 2020 last day, cars you must see. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, February 12, 2020, 12:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X