कोरोना महामारी: मुंबई में अब गाड़ी में बैठे-बैठे होगी चेकिंग, जाने कैसे

देशभर में कोरोना महामारी के जांच बढ़ाए जा रहे है, अब मुंबई में भी ऐसी सुविधा ला दी गयी है जिसमें आप कार पर बैठे हुए भी जांच करवा सकते है। हाल ही में दिल्ली में ऐसी सुविधा लायी गयी थी, अब मुंबई में भी यह ला दिया गया है।

कोरोना महामारी: मुंबई कोरोना टेस्टिंग ड्राइव थ्रू सेंटर जानकारी

मुंबई में तीन नए ड्राइव थ्रू टेस्टिंग सेंटर बनाये गये है जिसके माध्यम से अब कार में बैठ कर ही आप जांच करवा सकते है। यह तीन कोरोना जांच केंद्र मुंबई में तीन जगहों पर इसे लगाया गया है जिसमें लोवर परेल, सेवरी तथा कंजूरमार्ग शामिल है।

कोरोना महामारी: मुंबई कोरोना टेस्टिंग ड्राइव थ्रू सेंटर जानकारी

कोरोना की जांच के लिए आपको कार से उतरने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी, अब अपने सफर के दौरान इसकी जांच करवा सकते है। यह किसी भी तरह के कांटेक्ट में आने से भी बचाता है, ताकि जांच के प्रोसेस के दौरान भी सुरक्षित रहा जा सके।

कोरोना महामारी: मुंबई कोरोना टेस्टिंग ड्राइव थ्रू सेंटर जानकारी

बतातें चले कि इन ड्राइव थ्रू टेस्टिंग लैब को एसआरएल डायग्नोस्टिक द्वारा चलाया जा रहा है। यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है। इस नए सेट-अप से मरीज को वाहन से नीचे आने की भी जरुरत नहीं पड़ती है।

कोरोना महामारी: मुंबई कोरोना टेस्टिंग ड्राइव थ्रू सेंटर जानकारी

कार में मरीज को ड्राईवर के साइड में या पीछे साइड में बांये तरफ बैठाया जा सकता है, इसके बाद कार की खिड़की को खोलकर सैंपल लिया जा सकता है। इस पूरे प्रोसेस को करने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगता है।

कोरोना महामारी: मुंबई कोरोना टेस्टिंग ड्राइव थ्रू सेंटर जानकारी

इस ड्राइव थ्रू टेस्टिंग सेंटर में अपोइन्टमेंट बुक कराने के लिए एसआरएल डायग्नोस्टिक ने टोल फ्री नंबर (1800-222-000) जारी किया है। अपोइन्टमेंट बुक करान के लिए आपके पास जरुरी कागज जैसे फिजिशन द्वारा भरे गए फॉर्म, आधार कार्ड तथा डॉक्टर द्वारा टेस्ट की जरूरत का प्रिस्क्रिप्शन होना जारी है।

कोरोना महामारी: मुंबई कोरोना टेस्टिंग ड्राइव थ्रू सेंटर जानकारी

कॉल करने पर मरीज का ई-मेल माँगा जाएगा जिसमें वह फॉर्म भेजेंगे, ऐसा नहीं है तो मरीज एसआरएल के वेबसाईट से ही फॉर्म भर सकते है। अगर ई-मेल न हो तो व्हाट्सएप्प के माध्यम से सभी काम किये जा सकते है।

कोरोना महामारी: मुंबई कोरोना टेस्टिंग ड्राइव थ्रू सेंटर जानकारी

हाल ही में दिल्ली में भी ऐसा ही ड्राइव थ्रू टेस्टिंग सेंटर लाया गया है, लेकिन वहां अभी तक सिर्फ एक ही सेंटर लगाया गया है। आने वाले दिनों में मेट्रो शहर में इस तरह के टेस्टिंग सेंटर और भी देखें जा सकते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mumbai gets three drive-thru testing centres.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X