MPV Sales Report July 2020: जुलाई 2020 में 3% बढ़ी एमपीवी कारों की बिक्री, जानें आंकड़े

कोरोना महामारी के कारण मार्च-अप्रैल में जहां बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी वहीं जून के पहले सप्ताह में लॉकडाउन हटने से कारों की बिक्री धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। हालांकि, अभी ऑटोमोबाइल सेक्टर को लॉकडाउन से आई मंदी से उबरने में समय लग सकता है। कार कंपनियों ने अपने सेल्स रिपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है।

MPV Sales Report July 2020: जुलाई 2020 में 3% बढ़ी एमपीवी कारों की बिक्री, जानें आंकड़े

एमपीवी (मल्टी पर्पस व्हीकल) सेगमेंट की बात करें तो इस साल लॉन्च होने वाले कुछ नई कारों के वजह से बिक्री में मामूली इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2019 की तुलना में जुलाई 2020 में एमपीवी की बिक्री 3 प्रतिशत बढ़ी है।

MPV Sales Report July 2020: जुलाई 2020 में 3% बढ़ी एमपीवी कारों की बिक्री, जानें आंकड़े

मारुति अर्टिगा देश में सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी बनी है। जुलाई 2020 में कंपनी ने 8,504 मारुति अर्टिगा कारें बिकी हैं। महिंद्रा बोलेरो 4,360 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी है। रेनॉल्ट ट्राइबर 3,076 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी है।

MOST READ: एमजी हेक्टर की बिक्री 25,000 यूनिट के पार, जानेंMOST READ: एमजी हेक्टर की बिक्री 25,000 यूनिट के पार, जानें

MPV Sales Report July 2020: जुलाई 2020 में 3% बढ़ी एमपीवी कारों की बिक्री, जानें आंकड़े

वहीं टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की जुलाई की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की 2,927 यूनिट की बिक्री हुई है। इसी साल लॉन्च हुई टोयोटा वेलफायर के मात्रा 16 यूनिट को बेचा गया है।

Rank Model July'20
1 Maruti Ertiga 8,504
2 Mahindra Bolero 4,360
3 Renault Triber 3,076
4 Toyota Innova Crysta 2,927
5 Maruti XL6 1,874
6 Kia Carnival 232
7 Dastun Go+ 57
8 Mahindra Marazzo 20
9 Toyota Vellfire 16
10 Mahindra Xylo 0
11 Tata Hexa -
12 Honda BR-V -
13 Renault Lodgy -
MPV Sales Report July 2020: जुलाई 2020 में 3% बढ़ी एमपीवी कारों की बिक्री, जानें आंकड़े

वहीं एसयूवी कारों में दिग्गज निर्माता महिंद्रा के एमपीवी कारों की बिक्री भी कम रही है। महिंद्रा मराजो के केवल 20 यूनिट ही जुलाई 2020 में बीके हैं। मरजो की बिक्री में 98 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं महिंद्रा जायलो के एक यूनिट की भी बिक्री नहीं हुई है।

MOST READ: सोनालिका ने जुलाई में बेचे 10,223 ट्रैक्टर, बिक्री 71% बढ़ीMOST READ: सोनालिका ने जुलाई में बेचे 10,223 ट्रैक्टर, बिक्री 71% बढ़ी

MPV Sales Report July 2020: जुलाई 2020 में 3% बढ़ी एमपीवी कारों की बिक्री, जानें आंकड़े

मारुति अर्टिगा, महिंद्रा बोलेरो और रेनॉल्ट ट्राइबर जहां सबसे अधिक बिकी हैं वहीं महिंद्रा मराजो, टोयोटा वेलफायर और महिंद्रा की बिक्री औंधे मूंह गिरी है। आकड़ों से पता चलता है कि ग्राहक प्रीमियम फीचर्स वाले एमपीवी कारों के बजाय किफायती और अच्छे फीचर्स वाली एमपीवी कारों को पसंद कर रहे हैं।

MPV Sales Report July 2020: जुलाई 2020 में 3% बढ़ी एमपीवी कारों की बिक्री, जानें आंकड़े

अन्य कारों की बात करें तो देश में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कारों की बिक्री भी कम हुई है। प्रीमियम सेडान और एसयूवी कारों की बिक्री भी लुढ़क गई है। ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कंपनियों की भी कम कारें बिकी हैं।

Most Read Articles
https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2020/sonalika-tractors-july-sales-report-details-012687.html

Hindi
English summary
MPV sales in July Maruti Ertiga, Mahindra Bolero, Renault Triber details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X