कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

सड़क पर कार चलाते हुए बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। ड्राइविंग के दौरान जरा सी भी लापरवाही दुर्घटना का सबब बन सकती है। ऐसे में आपको बहुत सावधान रहना पड़ता है। आज हम यहां आपको कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अक्सर लोग ड्राइविंग के दौरान करते हैं।

कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

1. किसी वाहन को कट करके निकलना

आपमें से बहुत से लोग कार चलाने के दौरान अपने से आगे चलने वाली कार को अचानक ही कट ऑफ करके आगे निकल जाते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए यह आपके लिए और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।

कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

2. गियर बदलते समय मिस कर देना

कई बार लोगों को देखा गया है कि मैन्युअल गियरबॉक्स की कार ड्राइव करते हुए लोग गियर शिफ्टिंग के दौरान कई बार गियर मिस कर देते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्यों कि ऐसा करने से आपके गियरबॉक्स को भारी नुकसान हो सकता है।

कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

3. अपनी आगे खड़ी कार से आगे निकलना

अगर आप किसी रेड लाइट सिग्नल पर खड़े हैं और आपके आगे कोई कार खड़ी है तो ग्रीन लाइट होने के बाद भी आपको संयम रखने की जरूरत होती है। क्योंकि कुछ लोग आगे खड़ी कार से आगे निकलने के चक्कर में अपने साथ-साथ अगली कार का भी नुकसान करा बैठते है।

कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

4. ये भूलना की आपकी कार का गैस टैंक किस तरफ है

कई मामलों में देखा गया है कि लोग जब कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने जाते हैं तो ये भूल जाते हैं कि उनकी कार का टैंक किस तरफ है और वो गलत साइड पर गाड़ी ले जाकर खड़ी कर देते है। इस लिए आपको ये बात याद रखनी होगी की आपकी कार का टैंक किस तरफ है।

कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

5. ईंधन खत्म हो जाना

कुछ मामलों में देखा गया है कि चालक अपनी कार के ईंधन टैंक का पूरा ईंधन खत्म करके ही अगली बार ईंधन भराना चाहते हैं, लेकिन ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है। आपको लो-फ्यूल वॉर्निंग का चिन्ह दिखने पर ही कार में ईंधन भरा लेना चाहिए।

कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

6. बारिश में भी तेज गाड़ी चलाना

कई बार देखा गया है कि कार चालक बारिश के दौरान भी अपनी कार की रफ्तार को कम नहीं करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये आपके लिए ही खतरनाक हो सकता है, क्योंकि बारिश के दौरान सड़कें ज्यादा फिसल भरी होती है, जिससे आपके पहिये का घर्षण कम हो जाता है।

कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

7. ब्रेक, क्लच और एक्सलरेटर का इस्तेमाल बुरी तरह से करना

कुछ मामलों में देखा गया है कि चालक गाड़ी को तेज एक्सलरेशन के साथ उठाते है, इसके अलावा बार-बार तेजी से ब्रेक मारते हैं और ऐसा बार-बार करते रहते हैं। ऐसा करने से आप अपनी कार के ब्रेक पैड को खराब कर रहे हैं साथ ही ईंधन की खपत भी ज्यादा हो रही है।

कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

8. देर से मुड़ने का सिग्नल देना

कई मामलों में देखा गया है कि कार मोड़ते समय चालक देर से टर्न इंडीकेटर चालू करते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए आपको अपने आस-पाल के चालकों को पूरा मौका देना चाहिए ताकि वो अपनी कार धीमी कर लें या आपके रास्ते से हट जाएं।

कहीं आप भी तो कार चलाते वक्त नहीं करते ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

9. कार के बेसिक मेंटीनेंस पर ध्यान न देना

कई बार देखा गया है कि कार चालक अपनी कार का बेसिक मेंटिनेंस नहीं कराते है या उसे टालते रहते है। लेकिन आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि कार का बेसिक मेंटिनेंस न रखने पर यह आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Most common driving mistakes and tips to avoid them, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X