MG ZS Petrol Spied Testing: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

एमजी जेडएस पेट्रोल को भारत में अगले तिमाही में लॉन्च किया जाना है लेकिन उससे पहले इसे लगातार टेस्ट किया जा रहा है। एमजी जेडएस पेट्रोल को हाल ही में बैंगलोर में टेस्ट करते देखा गया है, सामने आई तस्वीरों में इसके अलॉय व्हील, साइड व पीछे की डिजाईन को देखा जा सकता है।

MG ZS Petrol Spied Testing: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

एमजी जेडएस पेट्रोल के डिजाईन को इसके इलेक्ट्रिक मॉडल जैसा ही रखा जाना है। सामने आई तस्वीरों में इसके 10 स्पोक अलॉय व्हील, साइड ओआरवीएम, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना को देका जा सकता है। इलेक्ट्रिक मॉडल के मुकाबले सबसे बड़ा बदलाव साइड में फ्यूल फिलर दिया गया है।

MG ZS Petrol Spied Testing: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

इलेक्ट्रिक मॉडल में सामने चार्जिंग पोर्ट दिया गया है लेकिन इसमें आईसीई इंजन की वजह से फ्यूल टैंक दिया गया है। पीछे हिस्से में बूट पर दिए गये एमजी के लोगो को पहचाना जा सकता है, इसके साथ ही एलईडी टेल लैंप को देखा जा सकता है, यह बूट व अन्य हिस्से दोनों में बंटा हुआ है।

MG ZS Petrol Spied Testing: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

इसके पहले आई तस्वीरों में इसके सामने हिस्से की जानकारी सामने आ चुकी है, इसमें इसमें पतले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए बम्पर दिए गये हैं जिस वजह सामने से बहुत शार्प लगती है। सबसे बड़ा बदलाव मेष ग्रिल के रूप में व सामने वैसे ही डिजाईन वाले बम्पर के रूप में दिए जाने हैं।

MG ZS Petrol Spied Testing: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

टेस्टिंग के दौरान इसे पूरी तरह से ढका गया था, लेकिन माना जा रहा है कि यह अपने प्रोडक्शन वर्जन के बहुत नजदीक पहुंच चुकी है और शायद ही इसके डिजाईन व स्टाइलिंग में कोई बड़े बदलाव किये जाने हैं। कंपनी जल्द ही इसे फाइनल करके प्रोडक्शन शुरू करने पर काम कर सकती है।

MG ZS Petrol Spied Testing: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

इसमें फीचर्स के लिहाज से क्रूज कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट, साइड और रियर एयरबैग, हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। जेडएस में फ्रंट और रियर पॉवर विंडो, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिलते हैं, इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाना है।

MG ZS Petrol Spied Testing: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

यह कार वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचीं जा रही है। वहां इसे 1.5 लीटर पेट्रोल व 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है। वैसे तो कंपनी ने भारतीय मॉडल के इंजन विकल्प की पुष्टि नहीं की है लेकिन हेक्टर में उपयोग किये जा रहे 1।5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है।

MG ZS Petrol Spied Testing: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

साथ ही हेक्टर की तरह ही इसमें भी हाइब्रिड का विकल्प दे सकती है, लेकिन इसे डीजल मॉडल में लाया जाएगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा। वैसे तो बहुत से कंपनी डीजल मॉडल नहीं ला रही है लेकिन एमजी मोटर अभी भी डीजल मॉडल की बिक्री कर रही है।

MG ZS Petrol Spied Testing: एमजी जेडएस पेट्रोल टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल होगी लॉन्च

एमजी जेडएस आकार में अपने सेगमेंट के प्रतिस्पर्धियों से थोड़ी छोटी है, यह भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल जैसे मॉडलों को टक्कर देने वाली है। एमजी जेडएस पेट्रोल को 9 - 15 लाख रुपये की कीमत पर लाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG ZS Petrol Spied Testing Ahead Of India Launch. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 26, 2020, 14:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X